-->

Breaking News

काला कानून लाने वाले प्रधानमंत्री के खिलाफ करें 15 मिनट का ब्लैकआउट: सपाक्स की भोपाल की जनता से अपील



भोपाल : एससीएसटी एक्ट के खिलाफ नेताओं के विरोध की श्रंखला में अब बारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. सपाक्स समाज का कहना है कि संसद में काला कानून प्रधानमंत्री ने ही पारित कराया हैi इसलिए अब उनका विरोध किया जाएगा. 25 सितम्बर को मोदी भोपाल आ रहे हैं. उससे पहले 24 सितम्बर की रात 8.30 से बजे तक बिजली गुल कर ब्लैक आउट करने की अपील जारी की गई है.अपील करने वालों में समाज के संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी, डॉ के एल साहू एवं मीडिया सेल शामिल है.

सपाक्स समाज की अपील–

मैं मध्य प्रदेश की सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण संस्था (सपाक्स समाज) की ओर से भोपाल वासियों से यह अपील करता हूं कि भारत सरकार ने 2016 में एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन कर जो कानून बनाया उसमें कुछ ऐसे छोटे-मोटे आइटम जोड़ दिए हैं जिससे किसी जाति का नाम लेना, वैमनस्यता करना, प्रताड़ित करना, गालीगलौज करना, बूरी नीयत से स्पर्श करना, पीछा करना आदि कहने/ करने मात्र से अपमान हो जाता है। सही इस गलत हो तब भी पोलिस रिपोर्ट होने पर जिसमें जमानत का कोई प्रावधान नहीं है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में का गिरफ्तारी के पूर्व जाँच के निर्देश दिए, परंतु माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर भारत सरकार ने संसद में पुनः अतरोसिटी एक्ट में संशोधन कर पुराने प्रावधान फिर से जोड़ दिए गए तथा उसमें अग्रिम जमानत का प्रावधान भी निरस्त कर दिया गया।


इसके विरोध में सपाक्स समाज लगातार जनता के बीच में मुद्दे रख रहा है। पदोन्नति में आरक्षण के संबंध में भी मुद्दे माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद भारत सरकार के डीओपीटी मंत्रालय ने समस्त राज्यों को निर्देश जारी कर दिए। यह सब बातें ऐसी है कि समाज में सद्भावना एवं समरसता प्रभावित हो रही है। हम ऐसे समस्त कानून एवं नियमों में संशोधन चाहते हैं जो समाज में सद्भावना और समरसता बिगड़ते हैं। चूंकि माननीय प्रधानमंत्री जी दिनांक 25 सितंबर को भोपाल प्रवास पर है। चूँकि सरकार ने नियम बनाकर
काले झंडे दिखाना या काले गुब्बारे बनाने भी प्रतिबंध लगा दिया है अतः उक्त कार्य किया जाना उचित नहीं हैं।
इसलिए आप सभी भोपाल वासियों से मेरी अपील है कि आप 24 सितंबर की रात्रि को रात में 8:30 बजे से 8.45 बजे तक 15 मिनिट तक घर की एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान कीसमस्त लाइट बंद कर *ब्लैक आउट* कर इन मुद्दों के प्रति अपना समर्थन एवं एकजुटता प्रदर्शित करने का कार्य करें। यह हमारा सरकार और राजनीतिक दलों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आंशिक प्रयास होगा। आशा है इसमें आप स्वेच्छा से यह कार्य कर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com