सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक ने भाजपा की रैली से बनाई दूरी: हीरालाल त्रिवेदी
भोपाल।केन्द्र सरकार के नए एट्रोसिटी एक्ट तथा आरक्षण के विरोध के चलते भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुम्भ से सामान्य, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग ने दूरी बनाई। सपाक्स समाज संस्था के संरक्षक श्री हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में आज राजधानी के जम्बूरी मैदान पर हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा ने 10 लाख कार्यकर्ताओं के आने का दावा किया था। परन्तु हकीकत में इस कार्यक्रम में दो लाख कार्यकर्ता भी उपस्थित नहीं थे। प्रदेश भाजपा द्वारा किए गए दावे को स्वयं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झुइला दिया। अमित शाह ने अपने भाषण में 5 लाख कार्यकर्ता उपस्थित होने का दावा किया हैं। श्री हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि देश भर में आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट को लेकर राजनीतिक दलों की एकतरफा झुकाव का नतीजा है कि अब भाजपा से जुड़े सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी पार्टी से दूरी बनाना शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि सपाक्स के आंदोलन का ही नतीजा है जो प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहीं भी न तो अम्बेडकर का और न ही अनुसूचित वर्ग का नाम लिया। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आरक्षण का परम्परागत रूप से लाभ उठाने वाले संगठनों एवं अजाक्स से जुड़े साथियों को इस पर विचार करना चाहिए तथा समाज की मुख्य धारा मे आकर सामाजिक सद्भाव एवं समरसता के कार्य से जुड़ना चाहिए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com