सपाक्स संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी का पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को जवाब
भोपाल : सपाक्स संरक्षक हीरालाल त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी के उस बयान का पूर्ण खंडन किया है जिसमें कहा है कि सपाक्स संगठन भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित है एवं हीरालाल त्रिवेदी बीजेपी से चुनाव लड़ेगे।
हीरालाल त्रिवेदी ने कहा कि सपाक्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता बौखलाए हुए है तथा वे नित नए शिगूफे छोड़कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
सपाक्स अपनी पूरी ताकत के साथ जनता के बीच है एवं एमपी में सभी 230 विधानसभा सीटों पर पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगा। एट्रोसिटी एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने, पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने, आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने जैसे हमारे जितने मुद्दे हैं, उनके पूरा होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, ताकि जनता को हमसे जो अपेक्षाएं हैं, अगले विधानसभा चुनाव में हम उस पर खरे उतरेंगे।
हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि भोपाल में 30 सितंबर को सपाक्स द्वारा एक बड़ी रैली और सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश के हजारों सपाक्स एवं उसके सहयोगी संगठन जय परशुराम सेना, करणी सेना, पिछड़ा वर्ग के सामाजिक संगठनों एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस सम्मेलन से उन्हें हमारी ताकत का अंदाजा लग जायेगा।
3 comments
सपाक्स है ( समान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था) शासकीय . सपाक्स समाज जन साधारण की अशासकीय संगढन इकाई .
सपाक्स समाज को अनवरत सक्रिय रह भारतीय राजनीति में पथ प्रदर्शक एवं नियन्त्रक की भूमिका निभाते रहना चाहिये . निरंकुशता पर अंकुश हमेशा आपेक्षित है .
सपाक्स जिन्दावाद
हमारे सभी बड़े को जो सवर्णो हेतु न्याय की लड़ाई लड़ रहे उन्हें सह्रदय धन्यवाद
उन सबसे विशेष निवेदन स्वार्थ के वश होकर लड़ाई न लड़े कुछ ह जो मात्र सपाक्स की बढ़ती लोकप्रीता को देखकर अपनी राजनीति की रोटी सेकने मात्र इसमे जुड़े कृपया वो भी अपना जीवन सभी सवर्णो हेतु लक्ष्य बनाकर सबको जोड़े
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com