-->

Breaking News

सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक आंदोलन ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, महाकुंभ में भीड़ जुटाने छूट रहे पसीने



भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित कर रही है। लेकिन जातिगत संग्राम ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। इस महाकुंभ में पार्टी को 10 लाख कार्यकर्ता जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन एससी एसटी एक्ट के विरोध को देखते हुए पार्टी से सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक ने किनारा कर लिया है और सभी राजनीतिक आयोजनों में शामिल होने को लेकर बाहिष्कार किया है। लक्ष्य इतना बड़ा है कि भाजपा नेताओं को सपने में भी 10 लाख लोग ही दिखाई दे रहे हैं। जिनती भी बैठकें आयोजित हो रही हैं उनमें भीड़ जुटाने की ही बात प्रमुखता से रखी जा रही है, जिन नेताओं को कार्यकर्ताओं को जुटाने की जिम्मेदारी दी जा रही है उनके पसीने छूट रहे हैं।

पार्टी ने सभी बड़ो छोटे नोताओं को महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य दिया है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस महाकुंभ को हर हाल में सफल बनाना है। इसकी तैयारी ऐसे करें जैसे दीपावली की करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष की बात पर अमल करते हुए संगठन अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। हर बूथ से कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन कहीं कहीं उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह राजधानी के भेल जम्बूरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुम्भ के स्थल पर जायजा लेने कल पहुंचे थे । यहां उन्होंने तैयारियोंं के साथ साथ कार्यकर्म की रुपरेखा पर भी चर्चा की। सीएम ने सभी पार्टी नेताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिसमें कार्यकर्म को सफल बनाने से लेकर पूरे प्रबंध की तैयारियों की समीक्षा की गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com