-->

Breaking News

खजराना गणेश मंदिर में देर रात से लगी भक्तों की भीड़



इंदौर। शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले देर रात से भक्तों की भीड़ लग गई। मंदिर में भगवान सिद्धि विनायक का विशेष श्रृंगार किया गया है। गणेशोत्सव के दौरान यहां हर दिन भगवान को मोदक और लड्डुओं का भोग लगाकर उन्हें भक्तों में वितरित किया जाएगा।

होलकर काल से ही खजराना गणेश मंदिर की बड़ी महिमा है। मंदिर की सेवा में जुटे भट्ट परिवार के पूवर्ज मंगल जी भट्ट को सपने में भगवान गणेश ने दर्शन दिए और इस स्थान पर होने के संकेत दिए। उन्होंने ये जानकारी राजमाता अहिल्यादेवी होलकर को बताई। तब उन्होंने, जहां आज मंदिर है, वहां खुदाई कराई तो भगवान गणेश की ये चमत्कारी मूर्ति निकली।

जब यहां भगवान गणेश की मूर्ति की स्‍थापना की गई थी, तब इनके साथ रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा की भी थीं। लेकिन चोला चढ़ाने की वजह से भगवान गणेश की मूर्ति का आकार बढ़ने लगा और रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा उनके साथ छिप गईं। अब भी मूल मूर्ति में रिद्धि-सिद्धि की आंखें नजर आती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com