-->

Breaking News

सपाक्स ने ज्ञापन सौंपकर केन्द्र राज्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार का फूंका पुतला



छतरपुर : एससी/एसटी एक्ट के नवीन संशोधित बिल के विरोध में नौगांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री वीरेन्द्र कुमार द्वारा विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। सवर्ण संगठन और सपाक्स ने मंत्री के बयान की तीखी भत्र्सना की है। सोमवार को सपाक्स के जिला अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह बुन्देला के नेतृत्व में आधा सैकड़ा लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि सपाक्स समाज एससी/एसटी एक्ट व आरक्षण समाप्त करने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहा है लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। समस्त सवर्ण पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के हृदय में मंत्री के बोल से ठेस पहुंची है एवं अपमानित होना पड़ रहा है। शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे समाज की तुलना रोहिंग्या से करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समस्त पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज मंत्री के इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए उनसे तुरंत माफी मांगने की मांग करता है। यदि मंत्री द्वारा अपने बयान पर तत्काल माफी नहीं मांगी गई तो शीघ्र ही सपाक्स समाज तीव्र आंदोलन को विवश होगा। ज्ञापन सौंपने के बाद सपाक्स संगठन ने डाकखाने चौराहे पहुंचकर केन्द्रीय राज्यमंत्री वीरेन्द्र खटीक का पुतला भी फूंका और मंत्री होश में आओ के नारे लगाये।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com