जिले में कही बंद तो कही रहा मिला जुला असर पेट्रोल की बढी कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस ने जताया विरोध कराया अनूपपुर बंद
जिले में कही बंद तो कही रहा मिला जुला असर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष का खुद का प्रतिष्ठान रहा खुला
जहां कांग्रेस बंद को लेकर सरकार को घेर रही है व राहूल गांधी के नेतृत्व में पूरे कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में लगे रहे वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने स्वयं इसका पालन नही किया और उनका खुद का प्रतिष्ठान खुला रहा
जिला अध्यक्ष ने अपने लेटर पैड में कहीं बंद का नही किया जिक्र
कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा 08.09.2018 को एक लेटर पैड में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में बढोत्तरी को लेकर इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करने व प्रचारित करने को लेकर सूचना जारी की लेकिन कहीं भी बंद को लेकर जिक्र नही किया गया जो कि चर्चा का विषय बना रहा वहीं इंदिरा चौक में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया।
पुष्पराजगढ़ में बंद का मिला जुला असर
पेट्रोल की बढी कीमतों को लेकर युवक कांग्रेस ने जताया विरोध
कराया अनूपपुर बंद
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
देश व प्रदेश में जहां कांग्रेस के आवाहन में पेट्रोल की मूल्य वृद्धि को लेकर जगह जगह कांग्रेसियों द्वारा विरोध जताया गया वहीं अनूपपुर में युवक कांगे्रस के लोक सभा महासचिव मयंक त्रिपाठी के नेतृत्व में अनूपपुर विधान सभा के अन्तर्गत पसान नगर पालिका में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गौरव लोधी के साथ कार्यकर्ताओं ने बंद कराया वहीं जिला मुख्यालय में मयंक त्रिपाठी के साथ अल्पयंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष नजीर अहमद, समीर खान, भगवती शुक्ला, दीपक शुक्ला, सत्येन्द्र दुबे, राकेष गुप्ता, करतार सिंह, मनीष भोजवानी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
जिला कांग्रेस अध्यक्ष का खुद का प्रतिष्ठान रहा खुला
जहां कांग्रेस बंद को लेकर सरकार को घेर रही है व राहूल गांधी के नेतृत्व में पूरे कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में लगे रहे वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने स्वयं इसका पालन नही किया और उनका खुद का प्रतिष्ठान खुला रहा
जिला अध्यक्ष ने अपने लेटर पैड में कहीं बंद का नही किया जिक्र
कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा 08.09.2018 को एक लेटर पैड में पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में बढोत्तरी को लेकर इंदिरा तिराहे में धरना प्रदर्शन करने व प्रचारित करने को लेकर सूचना जारी की लेकिन कहीं भी बंद को लेकर जिक्र नही किया गया जो कि चर्चा का विषय बना रहा वहीं इंदिरा चौक में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया।
पुष्पराजगढ़ में बंद का मिला जुला असर
मध्य
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर पुष्पराजगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा महगाई के बिरोध पर भारत बंद को लेकर की गई अपील पर सुबह से ही
बंद का मिला जुला असर रहा कुछ प्राईवेट स्कूल के संचालकों ने
विद्यालय भी बंद रखा आवागवन पूर्व की भांति सुचारू रूप से चलता रहा। कुछ
दुकानदारों ने अपने स्वेक्षा से महगाई के बिरोध में सुबह से ही अपना प्रीतिष्ठान
बंद रखा और कुछ ने तो एक दूसरे की दुकान झांक झांक कर ही समय काट दिए और
अपनी दुकान बंद नही किये।
इन मुद्दों पर भाजपा का हुआ बिरोध
केन्द्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में
भारी वृद्धि एवं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार द्वारा बैट
टैक्स के नाम पर भारी टैक्स वसूली किए जाने से आम जनों मध्यम वर्ग किसान
ट्रांसपोर्टरों छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को महंगाई के बोझ से अत्याधिक
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दैनिक जरूरतों की वस्तुओं के बढ़ते दाम से आम
जनमानस का जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है गत लोकसभा चुनाव के पूर्व घरेलू गैस की कीमत₹400/प्रीति सिलेंडर थी जो आज माह सितंबर 2018 में
827 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गई है यूपीए सरकार के समय पेट्रोल ₹70/प्रति लीटर था जो आज 86 रुपए प्रति लीटर हो गया है डीजल₹55
प्रति लीटर था जो आज बढ कर₹75 प्रति लीटर हो गया है
इस बढ़ती मूल्यों के कारण कांग्रेस जनहित में चिंतित है इस बढ़ती मूल्यों
के विरोध में जनहित को देखते हुए उन पर अंकुश लगाने और महंगाई दर को कम करने
को लेकर कांग्रेस मैदान पर उतर गई।
महिला नेत्री ने की बंद की अपील
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार भारत बंद
को लेकर एक दिन पूर्व महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव यशोदा पाटले
द्वारा नगर के प्रत्येक प्रीतिष्ठान में जा जा कर 10 सितंबर को मंहगाई के
बिरोध में अपनी अपनी दुकान बंद कर भारत बंद का सहयोग करने का आहवान किया गया
था जिसमे सभी कांग्रेसी मित्र युवक कांग्रेस यस एन यू एस आई किसान कांग्रेश
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अल्पसंख्यक कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस एवं अपने
सहयोगियों को एक साथ लेकर महंगाई के खिलाफ सहयोग प्रदान करने की अपील की गई
थी।
बिधायक ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर निकाली रैली
महंगाई
के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी
अध्यक्ष संतोष पांडेय क्षेत्रीय बिधायक
फुन्देलाल सिंह एवं
अपने सहयोगियों के साथ केंद्र एवं राज्य में बैठी भाजपा की सरकार को
कोसते हुए सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे नगर में रैली
निकालकर महगाई का पुरजोर विरोध किया जाकर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय के
माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपने मे
मुख्य रूप से उपस्थित पुष्पराजगढ क्षेत्र के यूथ कांग्रेस कमेटी अमरकंटक नगर
अध्यक्ष बिरू तंबोली चन्द्रमान सिंह सुखराम सिंह परसा बंजारा संतर लाल
पोषलाल दिल सिंह कुमार शर्मा अशवनी कुमार
एवं क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेसीयो ने
उक्त भारत बंद पर अपना योगदान दिए एवं शांति पूर्ण ढंग से प्रतिष्ठानो
को बंद करा कर अपनी जायज मांगो को लेकर बिरोध प्रदर्शन करते रहे।
पुलिस प्रशासन मुस्तैद
महगाई
के बिरोध में कांग्रेस
पार्टी द्वारा किये गए भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा
अमरकंटक बेनीबारी करपा भेजरी सहित राजेन्द्रग्राम में चप्पे चप्पे पर पुलिस
बल तैनात रहा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं तहसीलदार
पंकज नयन तिवारी नगर निरीक्षक प्रकाश पन्द्रे अपनी टीम के साथ नगर का
भ्रमण करते रहे साथ ही क्षेत्र में बंद को लेकर हो रही प्रतिक्रिया एवं
गतिविधियों पर बिशेष नजर बनाए रखा गया।
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती कीमतों के
विरोध में कांग्रेस ने कराया कोयलांचल बन्द
कांग्रेस 2019 के लोकसभा और आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र और
प्रदेश सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में जुटी है। पेट्रोल कीमतों के
विरोध में कांग्रेस का कोयलांचल बंद सफल ,स्थानीय दिग्गजों ने संभाला मोर्चा बिजुरी
कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने
अपने-अपने क्षेत्रों की कमान संभाल ली
है. केंद्र की 'मोदी सरकार' और प्रदेश की 'मामा सरकार' में महंगाई आसमान छू रही है,
जनता परेशान है. कांग्रेस का आरोप है
कि पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी बढ़ रही है कि आम आदमी त्रस्त हो चुका है.
कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को
जनविरोधी करार दिया है.
कांग्रेस ने जुलूस
निकालकर किया बिजुरी बन्द
जिला संगठन सचिव जावेद अख्तर ने
कहा कि वो मंहगाई के खिलाफ किए जा रहे
इस बंद को सफल बनाएं. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते
हुए कहा कि जब बीजेपी 2012 में विपक्ष में थी,
तब उसने मोदी के नेतृत्व में ही पेट्रोल दामों के खिलाफ,
एफडीआई के खिलाफ, महंगाई के खिलाफ बंद
कराया था और वादा किया था कि वो सत्ता में आएंगे,
तो इन तमाम चीजों को संतुलित कर देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर
पाए।बन्द को सफल बनाने में कांग्रेस के मुकेश शुक्ला,सुनील निगम,शिव बाबू शुक्ला, अरुणेनद सिंह,महेंद्र ताम्रकार,हरीश मोटवानी,मो इशलाम, मो युनुष,बृजेश सिंह,अशोक मिश्रा,जमुना मिश्रा,जेठू सिंह,पुष्पराज सिंह,मो रईस, गुड्डा पांडेय,गुड्डा उर्मलिया,पंकज पांडेय,राजेश सिंह के साथ विमला पटेल,आमना खान,मनीषा पाव, उषा सिंह,रीना मोगरे सुमन सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com