जेठू ने जमाया जड़ बन गया जेठ मलानी प्रतिबन्धित डेटोनेटर का किया जा रहा है खुले आम उपयोग विस्फोटक अधिनियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां
जेठू ने जमाया जड़ बन गया जेठ मलानी
प्रतिबन्धित डेटोनेटर का किया जा रहा है खुले आम उपयोग विस्फोटक अधिनियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा-8770089979
निकटवर्ती
राज्य छत्तीसगढ़ के खनीज माफिया मेसर्स प्रषान्त चैधरी ग्राम पंचायत
हर्राटोला एवं सरस्वती माइनिंग एण्ड क्रेसिंग ग्राम परसेल कला मे धड़ल्ले से
बारुदी धमाका किया जा रहा है धमाके से ग्रामीणो मे दहसत का महौल बना हुआ
है साथ ही अनगिनत पत्थरो की अवैध खदाने संचालित कर रखी है जिसमे प्रायः
छोटे बड़े हादसे होते रहते है इन दोनो क्रेषर का वास्तविक मालिक जिसे जय
प्रकाष जेठानी उर्फ जेठू सेठ के नाम से जाना जाता है यह अपने रसूख और पैसो
की ताकत से गैर कानूनी कार्य धड़ल्ले से संचालित करता आ रहा है वर्षाे से
माइनिंग विभाग लिफाफा लेकर दिखावे का दौरा करता रहता है और खाना पूर्ति कर
वापस चला जाता है ऐसा नही कि कथा कथित कहे जाने वाले सेठ वास्तविक खनिज
माफिया जेठू की करनी का पता विभाग के उच्च अधिकारियो को नही है किन्तु
चालाक बनावटी जेठमलानी के आगे नतमस्तक हुए बैठे है अवैध उत्खनन से लेकर
अवैध परिवहन डेटोनेटर का धडल्ले से इस्तेमाल पीएमजीएसवाई की सड़को पर भारी
वाहन से परिवहन आदि बेखौफ होकर कर रहा है अवैध उत्खनन पर नकेल कसने वाला
विभाग कुम्भकरणी निद्रा मे लिफाफा लेकर सो रहा है यदि कभी जागता भी है तब
महज एकाद ट्रेक्टर मे कार्यवाही कर वाहवाही लूटता है यदि ग्राम हर्राटोला
परसेल कला एवं इसके आस पास के ग्रामो का बारीकी से निरीक्षण किया जाये तो
सैकड़ो अवैध खदाने दिखाई देगी करोड़ो का राजस्व की हानि करने वाले इस जेठू पर
राजस्व अमला भी पूर्ण रुप से मेहरबान बना हुआ है वर्ना अवैध खदाने पटवारी
हल्के मे ही आती है और ये वही पटवारी है जिन्हे प्रत्येक गांव के रकवे फसल
आदि की गणना कर उच्च स्तरीय प्रषासन तक पुहचाते है साथ ही ये प्रषासनिक
तंत्र की अंतिम व मजबूत कड़ी कहे जाते है खनिज विभाग के साथ साथ राजस्व
विभाग भी आखिर जेठू पर मेहरबान क्यो बने हुए है ?
विस्फोटक अधिनियम 1884,1908,2008 की उड़ रही धज्जियां
भारत
सरकार नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष सरकार की विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9
(ख) एवं विस्फोटक पदार्थ 1908 की धारा 4 एवं 5 के नियमों की खुले आम
धज्जियां उड़ाई जा रही है विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम के 24 प्रावधानो के
अनुसार विस्फोटको के विनिर्माण कब्जा विक्रय प्रयोग या वहन के लिये
अनुज्ञाप्ति धारण करने वाला कोई भी व्यक्ति षासन के निर्देषो का पूर्ण
रुपेण पालन करेगा यदि विस्फोटको का परिवहन किया जाता है तब परिवहन कर्ता
वाहन का पंजीयन थाने मे दर्ज कराना आवष्यक है साथ ही थाना द्वारा समय समय
पर निरीक्षण कर नियमो के अनुरुप कार्य की पुष्टि के निर्देष दिये गये है।
ग्राम परसेल कला मे हुए तात्कालिक विस्फोट मे विस्फोट कर्ता, विसफोटक का
परिवहन कर्ता, और विसफोट कराने के लिए अपने खदान पर आमंत्रित कर्ता जिला
कलेक्टर के दिये गये दिषा निर्देष की धारा 9 के तहत विस्फोट करने से पहले
प्रषासनिक अधिकारी को सूचित कर अनुमति ली गई थी ? या लगातार लगभग हर 15
दिवस पर उक्त खदान मे होने वाले विस्फोटो की जानकारी प्रषासनिक अमले के साथ
थाना प्रभारी को दी जाती है ? यदि ऐसा नही किया जा रहा है तब इसे विस्फोटक
अधिनियम की धज्जिया उड़ाना नही तो और क्या कहा जाए ?
पत्थर और लोहे की लड़ाई मे जा चुकी है जान पुलिस ने नही की अब तक जांच
पिछले
एक दषक से अवैध उत्खनन कर इसकी भौगोलिक संरचना के साथ बेजा खिलवाड़ का दौर
बेदस्तूर जारी है जिसमे जयप्रकाष जेठानी जैसे माहिर खनन व्यापारी चांदी काट
रहे है और गरीब मजदूर जान गंवा रहे है विगत कुछ मांह पूर्व ग्राम
हर्राटोला मे संचालित प्रषान्त चैधरी के पत्थर खदान से महज चंद कदम दूर
संचालित अवैध खदान मे दबकर ग्रामीण मजदूर गंेदा सिंह पिता जयलाल सिंह गोंड़
उम्र 55 वर्ष निवासी सोनियामार की मौत हो चुकी है जिसकी जांच आज तक ठंडे
बस्ते मे रखी है कारण जेठमलानी का रसूख सूत्रो की माने तो मृतक मजदूर कथा
कथित कहे जाने वाले सेठ जेठू के लिए खदान से पत्थर निकाला करता था किन्तु
मजदूर की मृत्यु होते ही मृतक के परिवार से सेठ ने नाता तोड़ लिया और
ग्रामीणो के पास अपने करिन्दे भेज कर मृतक की अंतिम क्रिया कर्म बिना पुलिस
को सूचना दिये पैसो का लालच देते हुए पुलिस का भय दिखाकर करवा दिया यदि इस
मामले की पुलिस बारीकी से जांच करे तब कई सफेद पोस बिना पुलिस को सूचना
दिये अवैध खदान मे दब कर मृत हुए मजदूर गेंदा सिंह की अंतिम क्रिया कराने
के लिए ग्रामीणो को उकसाते मिल जायेगे जो कि कानूनन अपराध है।
फाइल जिला कार्यालय मे दबी 8,75,00000 की निकल चुकी है रिकवरी
जयप्रकाष
जेठानी के ऊपर पहले भी प्रषासनिक कार्यवाही की गई है जिसमे लगभग
8,75,00000 रुपये की रिकवरी का प्रकरण बनाया गया था जो आज दिनाॅक तक जिला
कार्यालय अनूपपुर मे लम्बित है जाने किस कारण से उक्त राषि के संबध मे आज
तक वसूली नही की जा सकी है जब कि यह मामला पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक
फुन्देलाल सिंह मार्को द्वारा विधानसभा मे भी उठाया जा चुका है फिर भी
प्रकरण का सीघ्र निराकरण न होना जेठमलानी की पहुच और रुतबे की तरफ इषारा
करता है इसी क्रम मे एक अन्य मामले पर लगभग 50,00000 की रिकवरी जयप्रकाष पर
निकली थी इस प्रकरण मे भी प्रषासन द्वारा निराकरण मे सुस्ति दिखाई जा रही
है।
इनका कहना हैअवैध उत्खनन को लेकर हमने विधानसभा मे मामला उठाया था जिसके जांच के लिए टीम गठित की गई थी
फुन्देलाल सिंह मार्को
विधायक पुष्पराजगढ़
मेरे
द्वारा पूछने पर जयप्रकाष द्वारा ब्लास्टिंग की परमीषन होना बताया गया है
मैने सारे कागजात समेत उसे कल कार्यालय बुलाया है यदि किसी प्रकार की कोई
कमी पाई जाती है तो निष्चित रुप से कानूनी कार्यवाही की जायेगीपंकज नयन तिवारी
तहसीलदार पुष्पराजगढ़
मै अभी नया हूं जानकारी मिलते ही इस मामले को मे खुद देखूगा यदि किसी ने बरगलाया है तब उसके ऊपर निष्चित रुप से कार्यवाही की जायेगी
खेम सिंह पेन्द्रो
टीआई थाना राजेन्द्रग्राम
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com