-->

Breaking News

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिकाकलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पत्रकार साथियों से अपेक्षित सहयोग हेतु पत्रकार वार्ता में किया आह्वान

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका

कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने पत्रकार साथियों से अपेक्षित सहयोग हेतु पत्रकार वार्ता में किया आह्वान

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

प्रजातांत्रिक व्यवस्था की सफलता में मीडिया की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराना इस व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता है। उक्त को रेखांकित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने कलेक्ट्रैट सभागार में आयोजित अनौपचारिक प्रेस वार्ता में मीडिया से निर्वाचन से जुड़े विषयों में सक्रीयता एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ निर्वाचन सम्बंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रशासन को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। आपने पत्रकार साथियों को जिले में सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम, मोटर यान अधिनियम अंतर्गत नम्बर प्लेटो को दुरूस्त करने में की जा रही कार्यवाहियों से अवगत कराया। आपने बताया अनूपपुर जिले ने 90 प्रतिशत वोटर टर्नआउट प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इस हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप अंतर्गत विविध गतिविधियाँ की जा रही हैं। आपने आगामी दिवसों में की जाने वाली स्वीप गतिविधियों से मीडिया को अवगत कराया। साथ ही मतदाताओं का उत्साहवर्धन कर मतदान के कर्तव्य के निर्वहन हेतु मीडिया से सुझाव साझा करने के लिए कहा।
सीविजिल (ब्अपहपस)एप की दी जानकारी
पत्रकार वार्ता में श्रीमती अनुग्रह पी ने मीडिया को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सी विजिल एप की जानकारी दी। आपने बताया इस एप के माध्यम से आम नागरिक निर्वाचन सम्बंधी समस्याओं अथवा शिकायतों को फोटो सहित अग्रेषित कर सकते हैं। उक्त शिकायतें भारत निर्वाचन आयोग तक जाएँगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी। 

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका- पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने मीडिया साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में मीडिया की अहम भूमिका है। आपने कहा किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन अथवा ऐसी जानकारी जो सफल निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु आवश्यक है उसे तुरंत संज्ञान में लाएँ। आपने कहा अगर आपके पास कोई सुझाव हैं उन्हें भी बेझिझक साझा करें।
मतदाता जागरूकता हेतु प्रेरणादायक नारों का विमोचन कर अपनाया गया
“आवा चला वोट करी”
“वोट न दिया तो क्या किया”
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं आगामी दिवसों की कार्ययोजना साझा की। इस अवसर जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया की उपस्थिति में निर्वाचन में आमजनो की सहभागिता बढ़ाकर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रेरणादायक नारों “आवा चला वोट करी” एवं “ वोट न दिया तो क्या किया” विमोचन कर मतदाता जागरूकता अभियान हेतु अपनाया।

वोटमती ने की मीडिया से मुलाकात
वोटमती समझती है मतदान के महत्व को
समझाएगी अनूपपुर के सभी नागरिकों को उनका दायित्व
जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सलोनी सिडाना ने मीडिया की मुलाकात अनूपपुर की मतदाता जागरूकता अभियान की शुभंकर वोटमती से करायी ।वोटमती मतदान के महत्व को समझती है और आगामी विधानसभा निर्वाचन में अनूपपुर के नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित कर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य को पूरा करने की समझाइश देगी। समय समय पर वोटमती समाज के विभिन्न वर्गों से मिलेंगी उनकी समस्याओं से अवगत होगी। वोटमती द्वारा दी गयी सीख से सभी को अवगत कराया जाता रहेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क अंकुश मिश्रा, मीडिया प्रभारी जिला पंचायत अमित श्रीवास्तव समेत अनूपपुर जिले के पत्रकार साथी उपस्थित थे। मीडिया ने निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने की बात में सहमति जताते हुए, निर्वाचन सम्बंधी विषयों से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com