-->

Breaking News

रिहायासी इलाके के बीच चल रहा चमडा का कारोबार गंदे पानी के बहाव से परेषान नागरिक शासन प्रषासन चुप्प

रिहायासी इलाके के बीच चल रहा चमडा का कारोबार
गंदे पानी के बहाव से परेषान नागरिक 

शासन प्रषासन चुप्प

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिला मुख्यालय के बीचों बीच वार्ड क्रमांक 06 में काफी लम्बी समय से चमडे का करोबार सांठ गांठ से चल रहा है कई बार षिकायतें हुई व लोगों ने आवाज उठाई फिर भी उनकी आवाज दबा दी गई ज्ञात हो की चमडा कारोबार में अनूपपुर के ही खान भाई शामिल है और कई बार इनकों गंदा पानी न बहाने को लेकर चेताया गया है लेकिन इनके कारण आसपास के बोरिंगों के पानी खारे हो गये है चमडा का पानी लगातार क्षेत्र में प्रदुषण परोसने का काम कर रहा है और इस हरकत से इसके कर्ता धर्ता बाज नही आ रहे है

बूचडखाना नही हटा तो करेगें मतदान का बहिष्कार

वार्ड क्रमांक 06,07 में लगातार काफी समय से लोगों को बरगला कर वोट लेने की राजनीति चल रही है इस बार नागरिकों ने ठाना है कि बूचडखाना हटाओं प्रदुषण भगाओं नही तो मतदान का बहिष्कार करेंगें इस बार नेताओं को सबक सिखाने के लिए क्षेत्रवासी तैयार है

कई नेताओं ने दिया आष्वासन नही हटा पाये प्रदुषण

सामतपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमाकं 06,07 में चुनाव के समय हमेषा यहां का प्रदुषण हटाना प्रथम मुद्दा रहता है लेकिन जब चमडा कारोबार को हटाने की बात होती है तो लोगो के पसीने छूट जाते है कई नेता तो आष्वासन देकर यहां राजनीति कर निकल जाते है नागरिकों ने इस बार मन बनाया है कि नेताओं के झूइे वायदों पर नही आयेगें और सबक सिखाने का काम करेगें

पार्षदों ने डुबोई नैया विकास से अछूता वार्ड

वार्ड क्रमांक 06,07 में इस बार लोगों को एक ऐसे पार्षद की तलास है जो वार्ड की विकास की बात करें प्रदुषण मुक्त वार्ड बनायें और हर लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिला सकें यहां प्रथम मुद्दा प्रदुषण हटाना व पेयजल समस्या को दूर करना है अब देखना यह है कि वार्ड में कौन विकास का मसीहा बनता है और लोगों के कन्धे से कन्धा मिलाकर चलता है


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com