यमराज ने दिया संदेश ट्रैफिक नियमों का करें पालन व्यर्थ में मुझे न दें दोष ‘हेलमेट मेरी जान‘ सीडी का हुआ विमोचन
यमराज ने दिया संदेश ट्रैफिक नियमों का करें पालन व्यर्थ में मुझे न दें दोष
‘हेलमेट मेरी जान‘ सीडी का हुआ विमोचन
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिलें हर वर्ष सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़ें नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है। सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उदेश्य से जिलेंभर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा वाक्य के साथ इंदिरा चैक में मंगलवार को सप्ताह का समापन किया। पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने आम जनों को संम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती है। यातायात के नियम बेहद ही साधारण हैं। इनका पालन आसानी से किया जा सकता है। इससे ना सिर्फ वाहन चालक और सवार सुरक्षित रहते है बल्कि यह राहगीरों की सुरक्षा के लिए भी बेहद कारगर होता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, यातायात प्रभारी बृजेंन्द्र मिश्रा, विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, जिले के वरिष्ठ पत्रकार आम नागरिक उपस्थित रहे।
दिखाई गई शार्ट फिल्मः
यातायात संबंधी नियमों के विषयों में एक शार्ट फिल्म दिखाई गई, जिसमें यमराज के रूप में राकेश गौतम व चित्रगुप्त के किरदार में गिरीश राठौर के साथ उनके सहयोगी हीना खान तथा क्रिश राठौर को दिखाया गया। निर्माणकर्ता बीजू थामस के द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 मिनट की यह शार्ट फिल्म को सभी अधिकारियों व पत्रकारों के साथ आमजन के समक्ष दिखाया गया, जिसमें सभी आमजन के समक्ष दिखाया गया, जिसमें सभी ने बीजू थामस के इस शानदार प्रस्तुति की प्रशंसा की। गौरतलब हो कि यह शार्ट फिल्म मुख्यालय स्थित विवेकानंद स्मार्ट सिटी में सूट किया गया है। जिसमें स्मार्ट सिटी के संचालक विवेक कुार बियानी बंटी भईया शार्ट फिल्म के फ्रेम में अपना किरदार निभाते नजर आये है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com