सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे सहायक यंत्री जूनियर इंजीनियर पहाड़े जुटे अवैध वसूली में मुहमांगी रकम न मिलने पर उपभोक्ताओं को झेलने पड़ते झूठे केश
सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे सहायक यंत्री
जूनियर इंजीनियर पहाड़े जुटे अवैध वसूली में
मुहमांगी रकम न मिलने पर उपभोक्ताओं को झेलने पड़ते झूठे केश
इण्ट्रो - भारत सरकार द्वारा जहां प्रत्येक घरों तक बिजली नंहुचाने के लिये सौभाग्स योजना लागू की गई तो प्रदेष सरकार ने आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंल योजना लाई। लेकिन इसके बावजूद भी आम उपभोक्ताओं को राहत मिलती नहीं दिखाई पड़ रही है वजह सालों से पदस्थ सब इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर की जुगलजोड़ी उपभोक्ताओं से कनेक्षन व केष खत्म करने के नाम पर मुंहमांगी रकम लेकर सरकार की मंषा को पलीता लगाया जा रहा है।अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा 8770089979
मध्यप्रदेष पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी कोतमा सब डिवीजन में पदस्थ सब इंजीनियर सुषील यादव और बिजुरी विद्युत वितरण केन्द्र के जूनियर इंजीनियर अरविन्द पहाड़े की मनमानी से उपभोक्ता परेषान हैं यह दोंनों ही अधिकारी बीते 4 सालों से यहीं पदस्थ हैं ऐसे में दोनों राजनीति में हस्तक्षेप रखते हुये आम उपभोक्ताओं को परेषान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। वितरण केन्द्र बिजुरी के ग्राम कोठी व गुलीडांड़ के उपभोक्ताओं ने इसकी षिकायत वरिस्ट अधिकारियों सहित विधायक को करते हुये कार्यवाही की मांग की है।
विधानसभा कोतमा के विधायक मनोज अग्रवाल व कार्यपालन यंत्री के नाम उपभोक्ताआंे ने की लिखित षिकायत में बताया कि बिजुरी वितरण केन्द्र में पदस्थ जूनियर इंजीनियर अरविन्द पहाड़े के द्वारा विद्युत बिल सुधार व विद्युतकनेक्षन किये जाने के नाम पर हजारों रूप्ये की राषि ली गई लेकिन न तो कनेक्षन किया और न ही बिजली बिल सुधरा। षिकायत करने वालों में पूरनलाल साहू व पिनोद कुमार सिंह ने बताया कि जेई के द्वारा 20 हजार रूप्ये की डिमाण्ड की गई मिन्नत करने पर 4500 रूप्ये कनेक्षन के नाम पर और 2500 रूप्ये अलग से लिये गये वहीं बंसलाल गुप्ता के धरेलू कनेक्षन को व्यावसायिक कनेक्षन किया गया बात करने पर अभद्रतापूर्ण व्यवहार के साथ ही रूपये मांगे गये।
बनाया फर्जी केष
ग्राम कोठी के विद्युतउपभोक्ता राकेष श्रीवास्तव ने बताया कि उनके घर में 8 साल से घरेलू व गैर घरेलू दोनों प्रकार के विदयुत कनेक्षन हैं। क्षेत्र के निरीक्षण में पंहुचने के दौरान जेई अरविन्द पहाड़े ने कनेक्षन की जांच की कुछ न पाये जाने पर मुझसे 15000 रूप्ये की डिमाण्ड की गई । रूपये देने में मेरे द्वारा असमर्थता जताने पर मेरी दुकान की फोटो वगैरह ली गई और एक कागज में परिजनों के हस्ताक्षर कराये गये कुछ दिनों बाद फिर पहाड़े साहब ने कहा कि 15000 दे दो नही ंतो झूठे केष में फंसा दूंगा। मैं रूप्ये नहीं दिये तो मेरे ऊपर दुकान में बिल्डिंग मषीन चलाने का केष बनाकर 33570 रूप्ये की रिकवरी निकाली गई। जिसमें मुझे मुकदमा झेलना पड़ रहा है। अभी भी इनके द्वारा रूप्ये मांगे जा रहे हैं।
और भी हैं मामले
क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता रामदीन केवट, मनेाज केवट,मोहम्मद ष्षगीर ने भी जूनियर इंजीनियर अरविन्द पहाड़े की षिकायत करते हुये बताया कि इनके द्वारा रूपये न देने पर बिजली चोरी के अवैध केष में फंसाया गया बिजली बिल माफी स्कीम में भी हमसे अवैध वसूली की गई। कनेक्षन स्थानांतरण के नाम पर भी राषि ली गई लेकिन उपभोक्ताओं का कार्य नहीं किया कुलमिलाकर जेई की मनमानी का सामना आगामी चुनाव में सत्ताधारी दल को करना पड़ सकता है।
पूर्व मंें हुई थी षिकायत
विद्युत वितरण केन्द्र बिजुरी में 4 साल पूर्व पदस्थ रहे जेई आर के गुप्ता ने सबडिवीजन कोतमा में पदस्थ सहायक अभियंता सुषील कुमार यादव के द्वारा पद एवं अधिकारों का दुरूप्योग करने व कपंनी को गंभीर आर्थिक क्षति पंहुचाने की षिकायत की थी जिसमें उन्होने कंपनी के विरूध्द कराये गये अवैधानिक कार्यों के विवरण का पूरा उल्लेख किया था। लेकिन अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की अब जब आर के गुप्ता को सौभाग्य योयजना की जिम्मेदारी सौंप बिजुरी में पदस्थ किया गया तो सहायक अभियंता सुषील यादव के द्वारा उनके विरूध्द सडयंत्र रच मानसिक रूप् से प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी किया एई ने
ग्राम गुलीडांड़ के किसान अजय पाव के खेत तक बिजली लाईन खींचने व ट्रांस्फार्मर लगाने के नाम पर 60000 रूप्ये की एक मुष्त रकम अपने हाथों में सहायक अभियंता सुषील कुमार यादव के द्वारा ली गई और बिल राषि महज 19000 रूपये की दी गई ।एक साल बीतने को है लेकिन किसान के खेत तक बिजली नहीं पंहुची और साहब राषि हजम कर गये। अपनी करतूतों का ठीकरा फूटने के भय से घबराये साहब मीटरवाचकों को इकट्ठा कर सौभाग्य योजना का कार्य देख रहे आर के गुप्ता को निषाने में लिये हुये हैं।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूर्व में की गई षिकायत की वैमनस्ता निकालते हुये सहायक अभियंता के द्वारा मेरी झूठी षिकायत उच्चाधिकारियों को की जा रही है।ताकि मैं उनके कारनामों की परत न खोल दूूं।मैं मानसिक रूप् से परेषान हूॅ मुझे लगता है कि अब मैं आत्महत्या कर लूॅ।
आर के गुप्ता,जेई सौभाग्य योजना क्षेत्र बिजुरी
मेरे द्वारा किसी भी किसान से कोई पैसा नहीं लिया गया और न ही किसी को परेषान किया जा रहा है। रही बात मेरे खिलाफ षिकायत की तो मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। जेई अरविन्द पहाड़े के द्वारा उपभोक्तों से अवैध वसूली की षिकायत आइ्र तो जांच कराई जायेगी।
सुषील कुमार यादव सहायक अभियंतासब डिवीजन कोतमा
जेई अरविन्द पहाड़े के विरूध्द बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा क्या षिकायत की गई है , मुझे प्राप्त नहीं हुई है। आप षिकायत की काॅपी मुझ तक भेजवायें मैं अवष्य जांच कर दोसी पाये जाने पर कार्यवाही करूंगा। रही बात सहायक अभियंता की पूर्व में की गई षिकायत की जानकारी मैं लेता हूॅ और उसकी भी जांच होगी।
के के अग्रवाल अधीक्षक यंत्री
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com