-->

Breaking News

श्रद्धालुओं के विरोध प्रदर्शनों के बीच मंदिर की चढ़ाई चढ़ रही महिला पत्रकार, कई इलाकों में धारा 144 लागू




पम्बा (केरल): अयप्पा स्वामी मंदिर में रजस्वला महिलाओं के प्रवेश को लेकर श्रद्धालुओं के विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली की एक पत्रकार ने मंदिर जाने के लिए सबरीमला पहाड़ी पर चढ़ना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि महिला किसी विदेशी मीडिया कंपनी के लिए काम करती है। पुलिस ने महिला और उसके साथ चढ़ाई कर रहे विदेशी सहकर्मी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हालांकि, महिला की आयु के संबंध में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक, महिला की उम्र कुछ 45 साल के आसपास होगी। 28 सितंबर को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयप्पा स्वामी का दर्शन करने वाली वह पहली रजस्वला महिला होगी।

प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में दक्षिणपंथी संगठन ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद’ और ‘सबरीमला समरक्षणा समिति’ ने मध्यरात्रि से 24 घंटे की हड़ताल शुरू करने का आह्वान किया है। भाजपा और राजग के अन्य सहयोगियों ने सबरीमला एकश्न काउंसिल की ओर से आहूत की गई 12 घंटे की हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। यह हड़ताल श्रद्धालुओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बुलाई गई है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि वह इस हड़ताल में शामिल तो नहीं होगी लेकिन पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

निल्लकल, पंपा, एल्वाकुलम, सन्निधनम में धारा-144 लागू कर दी गई है। इस इलाके में एकसाथ चार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com