बरगवां में लगातार हो रहे मतदान बहिष्कार को लेकर जांच में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी बरगवां पंचायत में रोड नही तो वोट नही व पानी नही तो वोट नही को लेकर कई वार्डो में चल रहा आन्दोलन
बरगवां में लगातार हो रहे मतदान बहिष्कार को लेकर जांच में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी
बरगवां पंचायत में रोड नही तो वोट नही व पानी नही तो वोट नही को लेकर कई वार्डो में चल रहा आन्दोलन
अनूपपुर/प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जैतहरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरगवां में मतदान न करने को लेकर इस बार ग्रामीण ठाने हुऐ है बरगवां के कई वार्डो में व्यापक समस्या है जिसका आज तक सरपंच सचिव व क्षेत्रिय विधायक ने कोई सुध नही लिया वार्ड क्रमांक 04.05 लेवर काॅलोनी में सडक निर्माण न होने को लेकर ग्रामीण लगातार आन्दोलन कर रहे है जिसमें लगातार जिले के आलाधिकारी पहुंचकर मतदान करने को समझाईस दे रहे है लेकिन जनता अपनी मांग पर अडी हुई है और रोड नही तो वोट नही के बैनर लगाकर मतदान न करने को लेकर संदेष दे रही है
लेवर काॅलोनी में सडक निर्माण न होने की वजह से बरसात के समय काफी समस्याओं का सामना वार्ड वासियों को करना पडता है बच्चे स्कूल नही जा पाते है क्योंकि सडक दलदल में तब्दील हो जाती है कई बार ग्रामीणों ने वार्ड वासियों ने इसकी षिकायत सरपंच सचिव व क्षेत्रिय विधायक से की लेकिन वोट लेकर सभी किनारा कर लिए है क्षेत्र की जनता खुद को उपेक्षित महसूस कर इस बार वोट न देने का निर्णय लिए है लगातार कई दिनों से बरगवां के अलग अलग वार्डो में मतदान न करने को लेकर आन्दोलन किया जा रहा है कहीं पानी तो कहीं सडक के मुद्दे है वार्ड क्रमांक 10 के ग्रामीणों ने भी लगातार आन्दोलन किया है जहां यह नारा है कि पानी नही तो वोट नही बताया जाता है कि वोट पाकर सरपंच रूनिया बाई अब समस्या को देखकर यह कह रही है कि मैं इस वार्ड से वोट ही नही पाई हूं लगातार ऐसे कर्तव्यों से विमुख होने वाला शब्द जनता के जहन में है और रूनिया बाई विधायक के दल से है यही कारण है कि विधायक भी कभी दर्शन भी नही दिये है जैतहरी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरगवां में मतदान न करने को लेकर इस बार ग्रामीण ठाने हुऐ है बरगवां के कई वार्डो में व्यापक समस्या है जिसका आज तक सरपंच सचिव व क्षेत्रिय विधायक ने कोई सुध नही लिया वार्ड क्रमांक 04.05 लेवर काॅलोनी में सडक निर्माण न होने को लेकर ग्रामीण लगातार आन्दोलन कर रहे है जिसमें लगातार जिले के आलाधिकारी पहुंचकर मतदान करने को समझाईस दे रहे है लेकिन जनता अपनी मांग पर अडी हुई है और रोड नही तो वोट नही के बैनर लगाकर मतदान न करने को लेकर संदेष दे रही है
वार्ड क्रमांक 04.05 व 10 में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर
बरगवां में मतदान के बहिष्कार को देखते हुए अलग अलग दिन अधिकारी पहुंच रहे है कुछ दिनों पहले अनूपपुर तहसीलदार व जिला महिला शसक्तिकरण अधिकारी सहित कई अधिकारी क्षेत्र में पहुंच समझाईस दिये थे लेकिन जनता मांग पर अडिग है और अपर कलेक्टर अमन मिश्रा इसको देखते हुए क्षेत्र में पहुंचे साथ में महिला शसक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा सहित कई अधिकारी पहुंचे वार्ड क्रमांक 04.05 में एनओसी को लेकर चार दिन के अंदर मामले के निराकरण की बात कही है बताया गया है कि
सरपंच सचिव व विधायक की लापरवाही से अभी तक कोई निर्माण नही हो पाया है मामले का निराकरण करने पहुंचे अपर कलेक्टर ने कहा कि जहां सडक बननी है वह कम्पनी की जमीन है जीएम से बात हुई है चार दिन के अंदर एनओसी लेकर निर्माण कार्य कराने की बात कही अपर कलेक्टर के पहुंचने पर सरपंच भी पहंुची जहां लोगो ने सरपंच का विरोध किया और कहा कि आप क्यों आये हो यहां आप तो कहते हो की यहां से हमें वोट ही नही मिला तो अब क्यों आये हो जबकि सरपंच रूनिया बाई को लेवर काॅलोनी से भी वोट मिले है सरपंच रूनिया व विधायक रौतेल को वोट देकर क्षेत्र की जनता खुद को छला हुआ महसूस कर रही है और अब कोई भी गलती न करने की बात जनता कह रही है वहीं वार्ड क्रमांक 10 में पानी की समस्या को हटाने की बात कही गई है यहां भी लोग आक्रोषित है व समस्या हटने पर ही वोट देने को कह रहे है ।
https://youtu.be/_RRsx9j3IHU
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com