संभाग की सीटों पर बीजेपी को सता रहा हार का डर नेता विधायकों के बगावत का दिख रहा असर
संभाग की सीटों पर बीजेपी को सता रहा हार का डर
नेता विधायकों के बगावत का दिख रहा असर
शहडोल/ प्रदीप मिश्रा-8770089979
15 वर्षो से प्रदेष में सरकार चला रही भाजपा को अब भय सताने लगा है बताया जाता है कि संगठन के पदाधिकारी विधायक व कार्यकर्ता जिस तरह से विरोध के स्वर बोले है व कुछ शांत होकर बैठ गये है तो कुछ अन्य पार्टीयों में शामिल हो भाजपा को चुनौती देने का कार्य कर रहे है संभाग की अधिकांषतः सीट भाजपा के लिए चुनाव जीतना चुनौती बन चुका है ब्यौहारी में बिरेष सिंह के बगावत के बाद बीजेपी सक्ते में है वहीं जयसिंहनगर से वर्तमान विधायक का टिकट काटकर जैतपुर से विधायक रहे जयसिंह मरावी को चुनाव मैदान में उतारा गया जयसिंहनगर वर्तमान महिला विधायक प्रमिला सिंह खुद को भाजपा में अपमानित महसूस करते हुए सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहूल भैया के हाथों कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस के प्रचार में जुट गई है यहां भी भाजपा सक्ते में है अनूपपुर विधानसभा में वर्तमान विधायक रामलाल रौतेल का क्षेत्र में खासा विरोध है जहां उनके ही संगठन के नाराज बिसाहुलाल रौतेल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए सपाक्स पार्टी से चुनाव लडते हुए भाजपा को सक्ते में डाल दिया है यहां संगठन अन्दर ही अन्दर गुस्से में है जो कि इस चुनाव में सबक देते हुए लग रहे है कोतमा से पूर्व भाजपा प्रत्यासी व पूर्व नपा. अध्यक्ष कोतमा राजेष सोनी भाजपा से नाराज होकर पर्चा दाखिल किये थे हलाकि उन्होनें पर्चा खींचकर लोगो को आष्चर्य में तो डाला साथ में इनके विरोध से भाजपा सक्ते में है वहीं यहां पर ब्राम्हण उम्मीदवारी को लेकर कई नाम गये लेकिन ब्राम्हण को टिकट न देकर एक और बडी समस्या भाजपा ने खडी कर ली है कोतमा के ब्राम्हण मतदाता इसे खुदके साथ छल मानते हुए सबक सिखाने की बात कर रहे है पुष्पराजगढ से पूर्व विधायक सुदामा सिंह को टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड रहे है जो कि भाजपा की चिंता बढाये हुऐ है सुदामा सिंह के समर्थक व कार्यकर्ता भाजपा को सबक सिखाते दिखाई दे रहे है
संभाग से 05 सीटों पर भाजपा नही दे पा रही टक्कर
यह विधानसभा चुनाव भाजपा के लिए चिंता वाली चुनाव हो चुका है संभाग के जयसिंहनगर, ब्यौहारी कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ में भाजपा अपने ही घर में घिर गई है यहां बगावती तेवर भाजपा की चिंता बढा रही है जयसिंहनगर में जयसिंह मरावी का विरोध वहां के कार्यकर्ता कर रहे है साथ ही कईयों ने काम करना भी बंद कर दिया है ब्यौहारी के प्रत्यासी के साथ भी कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है यहां भी कार्यकर्ता नाराज है कोतमा में दिलिप जायसवाल को टिकट देकर भाजपा ने अपने गले की फांस बना ली है यहां कार्यकर्ता नाराज बताये जा रहे है अनूपपुर से रामलाल रौतेल खुद के घर में तो घिरे ही है साथ ही इनका विरोध भी है जो भाजपा के लिए खतरा बताया जा रहा है पुष्पराजगढ में नरेन्द्र मरावी को टिकट देकर यहां भी भाजपा खुद के घर में घिर गई है पूर्व भाजपा विधायक सुदामा सिंह नरेन्द्र को पानी पिलाते दिखाई दे रहे है इस तरह से संभाग का पांच सीट भाजपा के लिए ज्यादा ही परेषान कर देने वाला है अब देखना यह है कि ऊॅट किस करवट बैठता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com