राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में अब आएगी तेजी, निगरानी दल रहें सजग - डॉ तिवारी एन्फोर्स्मेंट विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिम्मेदारियों का कराया गया पुनःस्मरण
राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में अब आएगी तेजी, निगरानी दल रहें सजग - डॉ तिवारी
एन्फोर्स्मेंट विभाग के अधिकारियों की बैठक में जिम्मेदारियों का कराया गया पुनःस्मरण
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की आखिरी तिथि समाप्त होते ही पूर्व प्रचलन अनुसार राजनैतिक प्रचार की गतिविधियों में तेजी आएगी। इस हेतु समस्त एन्फॉर्स्मेंट विभागों को और अधिक सतर्क सजग एवं सक्रिय रहना होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी ने एन्फॉर्स्मेंट विभाग के नोडल अधिकारियों की बैठक में सभी विभागों को उनके दायित्वों एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करने के प्रावधानो से अवगत कराया। डॉ तिवारी ने बताया कि समस्त बैंकों को 1 लाख से ऊपर तक की नकद निकासी एवं जमा के समस्त संदेहास्पद मामलों एवं अभ्यर्थी के खातों से लेन देन सम्बंधित जानकारी दैनिक आधार पर निर्वाचन कार्यालय को भेजें। आपने समस्त बैंकों से अभ्यर्थी के निर्वाचन सम्बंधी पृथक खाते हेतु विशेष विंडो एवं त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश से अवगत कराया। आपने आबकारी विभाग को शराब के क्रय विक्रय एवं परिवहन पर पैनी नजर रखने एवं परिवहन विभाग को मोटर यान अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। आपने बताया बुल्यन (सोना, चाँदी) आदि के परिवहन आदि पर भी कड़ी नजर रखी जाए। बैठक में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारी श्री एन के नर्रे ने 10 लाख से ऊपर के नकद अंतरण की जानकारी अनिवार्य रूप से आयकर विभाग के नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा।आपने कहा एटीएम हेतु कैश परिवहन के लिए प्राधिकार पत्र एवं वांक्षित जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएँ। साथ ही वैन में बैठे हर व्यक्ति को पहचान पत्र दें तथा उक्त जानकारी निर्वाचन शाखा में उपलब्ध कराएँ। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री अमृता जैन, सीटीओ देवेंद्र टेकाम, आरटीओ सोनवानी, एटीओ शैलु वर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक पीसी पांडे समेत आयकर विभाग, रेल्वे विभाग एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com