मिट्टी का स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर बढ़ा रहे खेती से लाभ आईजीएनटीयू के केवीके में निःशुल्क होती है जांच, 200 ने उठाया लाभ अधिकतर गांवों में पीएच मात्रा अधिक होने से खेती में आ रही दिक्कत पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक हैं पोषक तत्व, ज्यादा उपज पा सकते हैं किसान
मिट्टी का स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर बढ़ा रहे खेती से लाभ
आईजीएनटीयू के केवीके में निःशुल्क होती है जांच, 200 ने उठाया लाभ
अधिकतर गांवों में पीएच मात्रा अधिक होने से खेती में आ रही दिक्कत
पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक हैं पोषक तत्व, ज्यादा उपज पा सकते हैं किसान
अनूपपुर /अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में किसानों को उनकी मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देकर आवश्यक पोषक तत्वों को संतुलित बनाने के लिए वैज्ञानिक जानकारी दी जा रही है। अभी तक अनूपपुर के विभिन्न ग्रामों के लगभग 260 सैंपल लेकर दो सौ किसानों को उनकी मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों के बारे में उपयोगी वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की जा चुकी है। मृदा स्वास्थ कार्ड केन्द्र सरकार की योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक किसान को खेत की मिट्टी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान करना है जिससे किसान को मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों की कमी, अधिकता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इस कार्ड में 12 मानक होते हैं जिनमें मृदा पीएच, मृदा चालकता, जैविक कार्बन प्रतिशत, नत्रजन, फास्फोरस, पोटैशियम, सल्फर, आयरन, बोरान, जिंक, कॉपर, मैगनीज आदि शामिल हैं। मृदा परीक्षण से मृदा में उपस्थित पोषक तत्वों की एक निश्चित गणनात्मक मात्रा बताई जाती है जिसके आधार पर रासायनिक खादों की एक निर्धारित मात्रा अनुशंसित की जाती है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ विकासखण्ड के 13 ग्रामों लालपुर, बहपुरी, पोंडी, भेजरी, पोंडकी, फर्रीसेमर, दमगढ, बरसोत, हर्राटोला, पमरा, बिजौरी एवं नोनघटी आदि में अभी तक किसानों के खेतों के 260 मृदा नमूने एकत्रित किए गए यहां पर मिनी मृदा परीक्षक कीट के द्वारा मृदा वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर ने 260 नमूनों का परीक्षण किया, जिसके आधार पर 200 किसानों के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये गए। नमूनों में मृदा पीएच 6.02 से 7.00 के बीच पाया गया जो कि थोड़ी अम्लीयता दर्शाता है जबकि अधिकतर नमूनों में नत्रजन एवं पोटाश की कमी पाई गयी है। नत्रजन एवं पोटाश दोनों ही प्रमुख पोषक तत्व होते है इनकी कमी के कारण फसल पौधों की बढ़वार रूक जाती है नत्रजन की कमी के कारण पौधे पीले पड़ जाते है। बढ़वार रूक जाना एवं फूलों का न बनना भी इसी समस्या का परिणाम है जिससे पैदावार में कमी आती है। ठीक इसी प्रकार पोटैशियम की कमी के कारण पौधों के तने कमजोर होकर गिर जाते हैं एवं फलों का सिकुड़ना प्रारंभ हो जाता है जिसके कारण उपज में गिरावट आती है। इसके अलावा पहाड़ी या जंगलों से घिरे हुए गांवों जैसे भेजरी, बहपुरी, फर्रीसेमर एवं दमगढ़ के मृदा नमूनों में जैविक कार्बन की मात्रा 0.5 से 1.2 प्रतिशत तक पाई गयी जिसके कारण मृदा में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है जो कि मृदा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे भूमि की जल धारण करने की क्षमता में वृद्धि होती है इसके अलावा यह नत्रजन को भी बढ़ाता है। इसके साथ मृदा में उपस्थित सूक्ष्मजीवों की संख्या बढ़ती है जैसे कि बैक्टीरिया, स्यूडोमोनास एवं फंगई जो कि फसलों को पोषक तत्व उपलब्ध कराने में मदद करते हैं। इस प्रकार कृषि विज्ञान के द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड बनाकर उन्हें मृदा स्वास्थ के प्रति जागरूक कराया जा रहा है। डॉ. ठाकुर ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com