नदियों का सजीव इकाई बनाया जाएगा पुजारियों का मानदेय पांच गुना तक बढ़ाया जाएगा - धर्मस्व मंत्री श्री शर्मा
नदियों का सजीव इकाई बनाया जाएगा
पुजारियों का मानदेय पांच गुना तक बढ़ाया जाएगा - धर्मस्व मंत्री श्री शर्मा
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, जनसम्पर्क एवं विधि एवं विधायी मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज मंत्रालयें अध्यात्मविभाग की बैठक में कहा कि प्रदेश की नदिय¨ं क¨ सजीव इकाई बनाने के लिए अधिनियम लाया जाएगा। पुजारिय¨ं के मानदेय में पाँच गुना वृद्धि की जाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि तीर्थ स्थान¨ं का सुनिय¨जित विकास अ©र तीर्थ यात्रिय¨ं क¨ आवश्यक सुविधाएँ दिए जाने संबंधी सभी कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किए जाएँ। मंत्री श्री शर्मा ने शासकीय मंदिर¨ं के पुजारिय¨ं, मठ¨ं के महंत¨ं, कथावाचक¨ं एवं मुजाविर¨ं की नियुक्ति अ©र उनके मानदेय के निर्धारण एवं वितरण पर चर्चा करते हुए कहा कि मानदेय वृद्धि के लिए मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्ह¨ंने नर्मदा परिक्रमा पथ क¨ चिन्हित करने के साथ ही मार्ग में संकेतक लगाने अ©र आश्रय स्थल¨ं क¨ विकसित करने अ©र अ¨ंकारेश्वर परिक्रमा पथ एवं राम वन पथ गमन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव अध्यात्म श्री मन¨ज श्रीवास्तव ने बैठक में विभाग की गतिविधिय¨ं क¨ प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत कराया। बैठक में शासकीय देव-स्थान¨ं की चल-अचल सम्पत्तिय¨ं के संरक्षण, संधारण एवं विकास के लिए ष्देव-स्थान क¨षश्श् बनाने पर सहमति व्यक्त की गई। साथ ही मध्यप्रदेश में अ©काफ एवं माफी विधेयक क¨ लाने, मध्यप्रदेश ल¨क न्यास अधिनियम 1951 एवं धर्मादा अधिनियम 1957 में संश¨धन किए जाने संबंधी भी चर्चा की गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com