-->

Breaking News

आईजीएनटीयू ने अंतः विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में दो कांस्य जीते

आईजीएनटीयू ने अंतः विश्वविद्यालयीन

प्रतियोगिताओं में दो कांस्य जीते

अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा -8770089979

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के दो छात्रों ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटिज (एआईयू) के तत्वावधान में भुवनेश्वर और नया रायपुर में आयोजित दो विभिन्न अंतः विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में दो कांस्य पदक जीते हैं। एआईयू के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अंतः विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जाता है। इसी प्रकार की एक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुड बॉल चैंपियनशिप कलिंग विश्वविद्यालय, नया रायपुर में आयोजित की गई थी जिसके मिक्सड डबल्स में एम.एससी. (स्टेटिस्टिक्स) के अंबिकेश पांडे और बीजेएमसी की छात्रा जूही त्रिपाठी की टीम ने कांस्य पदक जीता। प्रतियोगिता में 15 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया जिनमें इन दोनों की टीम ने 12 फेयरवे में 91 स्कोर अर्जित करके पदक जीता। इन्हें एआईयू के आब्जर्वर डॉ. नूर मोहम्मद और कलिंग विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने पुरस्कृत किया। एक अन्य प्रतियोगिता ऑल इंडिया रोप स्किपिंग चैंपियनशिप केआईआईटी, भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी जिसमें अंबिकेश ने रोप स्किपिंग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 18 विश्वविद्यालय की टीमों के मध्य 368 स्कोर प्राप्त कर यह उपलब्धि प्राप्त की। केआईआईटी के संस्थापक अच्युतानंद सामंता ने उन्हें पुरस्कृत किया। आईजीएनटीयू के कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी और खेल समिति के अध्यक्ष प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा ने दोनों छात्रों को इन उपलब्धियों पर बधाई दी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com