जिला चिकित्सालय का विधायक बिसाहूलाल ने किया औचक निरीक्षणएक सप्ताह के अंदर डायलसिस की समस्या होगी दूर
जिला चिकित्सालय का विधायक बिसाहूलाल ने किया औचक निरीक्षण
एक सप्ताह के अंदर डायलसिस की समस्या होगी दूर
अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा-8770089979
ग्राम पंचायत दुलहरा में जय किसान ऋण माफी योजना कार्यक्रम के बाद विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह अचानक जिला चिकित्सालय के वार्डो में पहुंच मरीजो से मुलाकात कर उनका हाल पूछा एवं समस्याओं को जाना, जिसके बाद उन्होने जिला चिकित्सालय के डॉक्टरो एवं स्टॉफ से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया। जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान पहुंचे विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को चचाई में जनसंपर्क के दौरान वहां के लोगो ने जिला चिकित्सालय में डायलासिस लगातार बंद रहने के कारण मरीजो को रेफर किए जाने की शिकायत सामने आई। जिसके बाद मैने ३१ जनवरी को जिला चिकित्सालय में पहुंच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, डॉ. एसआरपी द्विवेदी, डॉ. मांझी एवं स्टॉफ के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जहां डायलसिस सेंटर में पहुंच समस्याओ से अवगत हुआ जिसमें जनरेटर के खराब होने से डायलसिस की प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न होता है। जिसके बाद विधायक बिसाहूलाल ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से चर्चा कर नए जनरेटर की व्यवस्था जल्द से जल्द कराए जाने की बात कही गई। जहां कलेक्टर ने एक सप्ताह के अंदर जनरेटर की व्यवस्था करने की बात कही साथ ही डायलसिस में पानी की समस्या पर नपा के मुख्य लाईन से जोड कर समस्या को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं विधायक ने अस्पताल के डॉक्टरो एवं स्टॉफ से भी मुलाकात कर उनकी समस्या से अवगत हुए। इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, जिला महामंत्री चंद्रभान सिंह, जयंत राव, मंडल अध्यक्ष परासी तेजभान सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष रामखेलावन, योगेन्द्र राय, राकेश गुप्ता फुनगा, सेक्टर अध्यक्ष भालूमाडा दीपक तिवारी एवं अनिल पटेल उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com