-->

Breaking News

विधायक बिसाहूलाल ने मेडियारास में किया जल आवर्धन योजना का शुभारंभ

विधायक बिसाहूलाल ने मेडियारास में किया जल आवर्धन योजना का शुभारंभ 

अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा - 8770089979



 जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास में जल आवर्धन योजना का शुभारंभ अनूपपुर विधायक बिसाहुलाल सिंह के मुख्य आतिथ्य व  सरपंच श्रीमती राधाबाई कोल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मैं विधायक निर्वाचित हुआ हूं और मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में दिए गए वचनों को पूरा कर रही है। जिसमें किसानों की कर्ज माफी ,बुजुर्गों को पेंशन,्रशिक्षित बेरोजगारों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जल आवर्धन योजना का लाभ सभी ग्रामीणों को मिलेगा वह शुद्ध पानी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जब तक पूर्ण रूप से योजना पूरी ना हो तब तक पंचायत को हैंड ओवर न किया जाए। उन्होंने मेडियारास ग्राम के लिए मिनी स्टेडियम की स्वीकृति के लिए 5 लाख रूपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। मंच के माध्यम से ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा कराए गए गुणवत्ताहीन कार्य की शिकायत विधायक से की गई। ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड क्रमांक 16 से लेकर 18 तक पानी की समस्या है वह लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी फूटी हुई है। जिसके कारण पानी का रिसाव जगह जगह हो रहा है जिसे सुधार कराए जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट  अतिथि के तौर पर उपसरपंच अरविंद मिश्रा, वेदक पटेल, रामखेलावन राठौर, सिद्धार्थ, शिव सिंह, सुखलाल पटेल, भूरा यादव,संतोष अग्रवाल,जनपद सदस्य नजमा अंसारी,भवगती शुक्ला आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण उपसरपंच अरविन्द मिश्रा ने दिया व कॉ्रग्रेस नेता भूरा यादव,सूर्यप्रकाश पटेल,सभामोहन सोनी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रमजान मुबारक ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पीएचईविभाग के एसडीओ एस पी द्विवेदी, आर पी अहिरवार,दीपक साहू,प्यारेलाल सेन,हरीश तिवारी,संतोष टण्डन,मुरलीधर पटेल,योगेन्द्र राय, आदि उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com