-->

Breaking News

आमजनो एवं प्रशासन के बीच की दूरी खत्म करना है सुशासन कलेक्टर श्री ठाकुर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुन किया उनका निदान

आमजनो एवं प्रशासन के बीच की दूरी खत्म करना है सुशासन

कलेक्टर श्री ठाकुर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुन किया उनका निदान

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी प्यारे सिंह पिता चूरन सिंह गोड ने पट्टे पर लगी फैसिंग तारपोल एवं जोहिला बांध के पानी में डूब जाने से फसल नष्ट हो जाने की मुआवजा राशि दिलाये जाने के संबंध में, वार्ड नं. 06 न.पा. परिषद बिजुरी निवासी रामलाल कसेर ने राहत राशि दिलाने के संबंध में, जिले में कार्यरत समस्त कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आॅपरेटर ने जिले में राजस्व विभाग अन्तर्गत कार्यरत कार्यालय सहायक सह डाटा इन्ट्री आॅपरेटर को समकक्ष नियमित पद (5200-20300-2400) सातवें वेतमान में लेवल 6 ) के वेतनमान का 90 प्रतिशत मानदेय रू. 22770ध्- निर्धारित किये जाने के संबंध में, वार्ड क्र0 13 अमरकंटक निवासी भानमती विश्वकर्मा पति स्व0 श्री मूलचन्द विश्वकर्मा ने अनुकम्पा नियुक्तिध्पेंशन जारी नहीं होने के संबंध में,  वार्ड क्र 02 एफसीआई गोदाम के पास पटौरा टोला तहसील अनूपपुर निवासी संजय बसोर पिता कंधीलाल बसोर ने मुख्यमंत्री आश्रय  योजना के तहत पट्टा भूमिस्वामी अधिकार दिलाये जाने के संबंध में, पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी वंशगोपाल द्विवेदी ने पुत्र एवं बहू के द्वारा प्रताड़ित किये जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस सप्ताह कुल 48 आवेदकों ने अपनी समस्याएँ कलेक्टर के समक्ष रखीं। इस दौरान विभिन्न विभागों के  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com