जीवाजी विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर्स के 21 पद भरने के लिए फिर मांगे बायोडाटा
ग्वालियर : जीवाजी विश्वविद्यालय ने 7 विभागों के टीचिंग के 21 पदों पर नियुक्तियों के लिए फिर से बायोडाटा मांगे हैं। इसके तहत पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 25 दिसंबर से पहले विवि में आवेदन भेज सकते हैं। यह वे विभाग में जिनके इन पदों के लिए पिछले साल भी विज्ञापन निकाला था,लेकिन बहुत कम आवेदन ही विवि में आए,इसलिए फिर से विज्ञापन निकालना पड़ा है।
बता दें कि जेयू ने 17 विभागोें में खाली पड़े शैक्षणिक श्रेणी के 50 पदों को भरने पिछले साल 31 दिसंबर 2016 को विज्ञापन निकाला था। इन प्रोफेसर्स के 13 पद,एसोसिएट प्रोफेसर्स के 15 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर 22 पद शामिल थे। इनमें से सात विभागों (एडल्ट एजुकेशन, इतिहास एंड आर्केलॉजी, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, अर्थशास्त्र, गणित, फिजिक्स) के अलग-अलग कैटेगरी के 21 पदों के लिए कम आवेदन प्राप्त हुए। अब अपने दूसरे कार्यकाल में कुलपति ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करा दी है। इसी के तहत जिन पदों के लिए कम आवेदन आए थे,उनके लिए अब फिर से बायोडाटा मांगे हैं।
इन पोस्टों का उल्लेख
जिन 21 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं,उनमें एडल्ट एजुकेशन में 1 एसो.प्रोफेसर और 1 असि.प्रोफेसर,इतिहास व आर्केलॉजी में 1 प्रोफेसर,1 असि.प्रोफेसर,कॉमर्स में 1 प्रोफेसर,2 एसो.प्रोफेसर,1 असि.प्रोफेसर,कंप्यूटर साइंस में 1 असि.प्रोफेसर,अर्थशास्त्र में 1 प्रोफेसर,1 एसो. प्रोफेसर,3 असि. प्रोफेसर,गणित में 1 प्रोफेसर,3 असि.प्रोफेसर और फिजिक्स में 1 प्रोफेसर,1 एसो.प्रोफेसर,1 असि.प्रोफेसर के पद शामिल हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com