स्वामी विवेकानन्द जयंति पर सपाक्स ने किया माल्यार्पण
स्वामी विवेकानन्द दीनहीनों की सेवा करना सच्ची पूजा मानते थे
मन्दसौर। सपाक्स पार्टी द्वारा स्वामी विवेकानन्द जयंति पर पी.जी. कॉलेज स्थित स्वामी विवेकानन्दजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर युवा दिवस मनाया तथा स्वामी विवेकानन्दजी के कार्यों का स्मरण किया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सन्यासी और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य थे जिनका रोम-रोम राष्ट्रभक्ति में डूबा हुआ था। वे जितना ईश्वर में विश्वास करते थे उतना ही वे दीनहीनों की सेवा करना सच्ची ईश्वर पूजा मानते थे। उन्होंने कभी भी किसी चीज का लोभ अपने मन में नहीं रखा, ना ही उन्होंने निजी मुक्ति को जीवन का लक्ष्य बनाया था। उनका एकमात्र लक्ष्य करोड़ों भारतीयों का जीवन का उत्थान था। युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद आज भी करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर सपाक्स के जिला सहप्रभारी सुनील बंसल, हरिशंकर शर्मा, ठा. अर्जुनसिंह, रमेश शर्मा, सी.के. विश्नोई, सलभ बंसल, युवा संयोजक राहुल शर्मा, लोकेश, शुभम, लविश, आयुष, ब्रजेश आदि उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com