खेती के हुनर सीख जबलपुर से लौटे रीवा के किसान
रीवा : खेती के नए आयाम सीखने के लिए रीवा जिले किसानो को आत्मा योजनांतर्गत राज्य के अन्दर भ्रमण के लिए जबलपुर भेजे गए थे। इस भ्रमण में किसानों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती को उन्नतशील बनाने व अच्छी पैदावार करने के लिए किसानो को लागत कम हो मुनाफा ज्यादा हो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही पशुपालन से संबंधित जानकारी जिसमे पंजाब की गिर नस्ल एवं शाहीवाल गायों की बारे में विशेष रूप से अवगत कराया गया जिससे यहां के किसानों को दुग्ध उत्पादन मे बढ़ावा मिल सकें। इसके अलावा बीसा फॉर्म जबलपुर में गेहूं से संबंधित शून्य जोताई से भी अवगत कराया गया साथ ही खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर में वहां उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों से फसलों से संबंधित विभिन्न रखरखाव की आवश्यक जानकारी प्राप्त किए इस कृषक भ्रमण में आत्मा विभाग की सहायक तकनीकी प्रबंधक रायपुर कर्चुलियान अंजना त्रिपाठी एव सहायक तकनीकी प्रबंधक नईगढ़ी स्मिता मिश्रा की देखरेख में सभी किसानों को विभिन्न जगहों से भ्रमण करा कर सकुशल वापस रीवा लाया गया जिसमें जिले के सभी ब्लॉक के किसानों ने खेती को बेहतर तरीके से करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर वापस रीवा आए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com