-->

Breaking News

मौसम से घबराएँ नही मन लगाकर कृषि कार्य में लगें समस्याओं से देखभाल के लिए राज्य सरकार लगी हुई है - विधायक कोतमा जनता द्वारा चुनी हुई यह सरकार सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी कोतमा तहसील के 2234 कृषकों के 4 करोड़ 91 लाख के कृषि ऋण हुए माफ

मौसम से घबराएँ नही मन लगाकर कृषि कार्य में लगें

समस्याओं से देखभाल के लिए राज्य सरकार लगी हुई है - विधायक कोतमा

जनता द्वारा चुनी हुई यह सरकार सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी

कोतमा तहसील के 2234 कृषकों के 4 करोड़ 91 लाख के कृषि ऋण हुए माफ

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

सामुदायिक भवन प्रांगण बिजुरी में तहसील कोतमा के कृषकों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के किसान सम्मान पत्र दिए गए। इस दौरान विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा किसान भाइयों को अब मौसम से घबराने की चिंता में रहने की आवश्यकता नहीं हैं इन सभी समस्याओं की देखरेख करने के लिए राज्य सरकार लगी हुई है। विधायक ने कहा शासन में आते ही मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने पहले दिन ही कृषकों को ऋण की समस्या से मुक्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा सहयोग उचित होने के साथ सही समय में दिया जाना भी महत्वपूर्ण है इसलिए इस कार्य में शासन के साथ पूरा विभागीय अमला दिन रात लगा रहा। आपने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता के नेतृत्व में कृषि विभाग एवं बैंक अमले की कड़ी मेहनत की सराहना की।  विधायक ने कहा आमजनो के दिखाए हुए भरोसे को यह सरकार सही साबित करेगी। दिन रात बराबर अथक प्रयास कर सभी वचनो को पूरा करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। कोई भी विषय अछूतानही है, सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। चाहे गरीब मौसम की मार झेल रहे किसान भाई हों या शहरी बेरोजगार युवा, अधोसंरचना का विकास हो, पेय जल व्यवस्था हो या स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बात सभी विषयों में विकास की गाथा लिखने हेतु सतत रूप से प्रयास जारी है  हर एक चेहरे में संतोष की प्रगति की उन्नति की उनके सही निर्णय की मुस्कान देखने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी जाएगी। इस दौरान विधायक कोतमा में तहसील कोतमा केजय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभान्वित कृषकों को किसान सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता ने बताया कि कोतमा तहसील के 2234 कृषकों के 4 करोड़ 91 लाख के कृषि ऋण अब तक माफी हेतु स्वीकृत किए जा चुके हैं। आपने बताया जो कृषक किसी कारणवश कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए हैं उनके किसान सम्मान पत्र उनके घर भेजे जाएँगे। साथ ही शासन के निर्देशानुसार 2 मार्च से 5 मार्च के बीच स्वीकृत आवेदनों की सूची को ग्राम पंचायतों में चस्पा भी किया जाएगा फादुमरा की जानकी बाई का 72794 रुपए का कृषि ऋण, बड़ीखार के रामसेवक का 70000 रुपए का कृषि ऋण, मझौली के सुदामा प्रसाद का 63408 रुपए का कृषि ऋण, निगवानी के रामप्रसाद का 59450 रुपए का कृषि ऋण योजनांतर्गत माफ हुआ है उक्त सभी समेत अन्य कई कृषकों को मंच से किसान सम्मान पत्र प्रदान किए गए। ऋण से मुक्ति पाने के पश्चात कृषकों के चेहरे की मुस्कान एक अलग ही आत्मविश्वास प्रदर्शित कर रही थी। आत्मविश्वास सशक्त साथ का, आत्मविश्वास आगे बढ़ने का। कार्यक्रम के दौरान मनीषा पाव अध्यक्ष जनपद पंचायत कोतमा, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, उप संचालक कृषि एनडी गुप्ता समेत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com