-->

Breaking News

अनूपपुर जिले के 20415 विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में होंगे शामिल कलेक्टर ने केंद्राध्यक्षों की बैठक में की तैयारियों की समीक्षा शांतिपूर्ण एवं विधिवत परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

अनूपपुर जिले के 20415 विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में होंगे शामिल

कलेक्टर ने केंद्राध्यक्षों की बैठक में की तैयारियों की समीक्षा

शांतिपूर्ण एवं विधिवत परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

कलेक्ट्रैट सभागार में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय विकास डी एस राव, जिला शिक्षा अधिकारी यू के बघेल, एपीसी रम्सा देवेश बघेल समेत अनूपपुर जिले में बोर्ड परीक्षाओं हेतु स्थापित समस्त 60 केंद्रों के केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के भंडारण, वितरण व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की एवं केंद्राध्यक्षों को समय से केंद्रो में पहुँचने, पूरी तरह से सजग रहने एवं परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान आपने फ्लाइइंग स्क्वॉड द्वारा नियमित रूप से केंद्रो में भ्रमण करने, पर्याप्त संख्या में महिला पर्यवेक्षको की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया केंद्रों में परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन कि उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। फोटोग्राफ लेने के लिए भी मोबाइल का प्रयोग नही किया जा सकेगा।

कलेक्टर ने दी छात्रों को शुभकामनाएँ

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएँ दी हैं। आपने कहा घबरायें नही आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों। बोर्ड परीक्षाएँ भविष्य के निर्माण की आधारशिला रखतीं हैं इसलिए पूरे मनोयोग से परीक्षा में शामिल हों। आपने आशा की है इस बार के परीक्षा परिणाम गत वर्षों से अच्छे होंगे।

60 केंद्र परीक्षाओं के लिए किए गए हैं तैयार

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी की परीक्षा हेतु 60 केंद्रो की स्थापना की गयी है। इनमें से 52 केंद्र नियमित विद्यार्थियों के लिए, 4 स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए एवं 4 केंद्र रिजर्व रखे गए हैं। कक्षा 10 की परीक्षाओं में 11390 नियमित, 760 स्वाध्यायी कुल 12150 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार कक्षा 12 में 7426 नियमित, 802 स्वाध्यायी कुल 8228 एवं व्यावसायिक परीक्षा में 13 नियमित एवं 24 स्वाध्यायी विद्यार्थी शामिल होंगे।

कक्षा 10 की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक

कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10 की बोर्ड की विभिन्न विषयों की परीक्षाएँ प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे के बीच 1, 5, 8, 12, 16, 19, 23 एवं 27 मार्च को आयोजित होंगी। इसी प्रकार कक्षा 12 बोर्ड के विभिन्न विषयों की परीक्षाएँ 2, 6, 7, 9, 11, 13, 14, 15, 18, 20, 23, 26, 27, 28, 29, 30 मार्च तथा 1 एवं 2 अप्रैल को

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com