लोगो की मांग के अनुरूप कौशल विकास करें युवा आईजीएनटीयू में राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग का कंप्यूटर साक्षरता अभियान
लोगो की मांग के अनुरूप कौशल विकास करें युवा
आईजीएनटीयू में राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग का कंप्यूटर साक्षरता अभियान
अनूपपुर / अमरकटंक /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के राजभाषा अनुभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों और अल्प शिक्षित वर्ग का रूझान निरंतर बढ़ रहा है। अब निकटवर्ती ग्रामीण कंप्यूटर साक्षर बनकर इसके प्रयोग से अपने जीविका बढ़ाने में सफल हो रहे हैं। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने इस प्रकार के कौशल कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर आयोजित करने का आह्वान किया है। कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. गुप्ता ने कहा कि विकास के लिए समकालीन कौशल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। दृढ़ निश्चय और एकाग्रतता के साथ स्वयं में ऐसे कौशलों का विकास करना होगा जिनकी भविष्य में मांग बढ़ने वाली है। इसी से उद्यमिता की राह पर कदम आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आईटी के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षित युवाओं की बढ़ती मांग के बारे में विस्तार से बताते हुए उद्यमिता और रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ग्रामीण युवाओं से कंप्यूटर संबंधी कौशल का अधिक से अधिक विकास कर आय बढ़ाने का आह्वान किया। उनका कहना था कि कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इससे जुड़ा कोई व्यवसाय प्रारंभ कर आमदनी को बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व में आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के पुरुष वर्ग में सर्वाधिक अंक पाने वाले भैयालाल और महिला वर्ग में कीरत देवी को सम्मानित किया। कुलसचिव पी. सिलुवैनाथन ने खाद्य प्रौद्योगिकी में नई तकनीक के अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी प्रदान की। कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. अभिषेक बंसल, डॉ. सुदेश कुमार, पवन सिंह और कार्यक्रम संयोजक डॉ. अर्चना श्रीवास्तव एवं डॉ. नारायण भोंसले उपस्थित थे। नवीन कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमएस ऑफिस और पावर प्वाइंट एवं साइबर सुरक्षा विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी गई।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com