-->

Breaking News

रवी की फसल में उचित खाद् और कीटनाशकों का प्रयोग करें किसान केवीके द्वारा किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, कलस्टर प्रदर्शन से उपयोगी जानकारी दे रहे

रवी की फसल में उचित खाद् और कीटनाशकों का प्रयोग करें किसान

केवीके द्वारा किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, कलस्टर प्रदर्शन से उपयोगी जानकारी दे रहे

अमरकटंक (अनूपपुर)

रवी की फसल संबंधी चुनौतियों के बारे में किसानों को जागरूक करने और इनका उपाय बताने के उद्देश्य से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा सघन अभियान चलाकर किसानों को उपयोगी जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। इस दौरान उन्हें प्रमुख रूप से खाद् की मात्रा और कीटनाशकों के सही प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि क्षेत्र में गेहूं, चना और मटर आदि की फसलें मुख्य रूप से पैदा की जा रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से पोषक तत्वों की कमी दिखाई दे रही है। कृषि प्रसार वैज्ञानिक संदीप चैहान के अनुसार इसके लिए एन-पी-के की 19-19-19 की एक किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने की आवश्यकता है। फसल में दाना बनते समय एन-पी-के की 0-52-34 प्रति एकड़ की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर प्रयोग करें।फसल सुरक्षा वैज्ञानिक अनिल कुर्मी ने बताया कि चना फसल में इल्सी के प्रबंधन के लिए आवश्यक कीटनाशक का प्रयोग विशेषज्ञों की राय लेकर करने की आवश्यकता है। केवीके के द्वारा पुष्पराजगढ़ के ग्राम डोंडिया में चना फसल का कलस्टर प्रदर्शन भी आयोजित किया गया। गांव के किसान शिव प्रसाद ने बताया कि केवीके द्वारा प्रदान की गई चना की उन्नत किस्म की पैदावार उत्साहजनक है जिससे अधिक उत्पादन मिलने की संभावना है। कृषि वैज्ञानिकों ने इसी प्रकार अन्य किसानों से भी उन्नत बीजों का प्रयोग करने और सीड कम फर्टी ड्रिल मशीन से बुवाई करने की सलाह दी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com