-->

Breaking News

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभान्वित कृषकों का प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने किया सम्मान क्षेत्र के विकास हेतु पूर्ण सहयोग का दिया वचन

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभान्वित कृषकों का प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने किया सम्मान

क्षेत्र के विकास हेतु पूर्ण सहयोग का दिया वचन

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि आधारित है। यहाँ के मेहनती कृषक जीवकोपार्जन के साथ अन्य जनो के पोषण के लिए अन्नउत्पादन का महान कार्य करते हैं। परंतु मौसम की मार कस वजह से इनकी आजीविका में जब खतरा उत्पन्न हो तो शासन का दायित्व है कि वह आगे आकर सहयोग करे उन्हें इन विषम परिस्थितियों से उबारे। प्रदेश के खनिज साधन मंत्री एवं अनूपपुर के प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने इन्हीं भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रथम कदम के रूप में जय किसान फसल ऋण माफी योजना लायी। आपने कहा कृषकों को विषम परिस्थिति से निकाल आत्मनिर्भर बना प्रगतिपथ में लाना इस योजना का उद्देश्य है। इस दौरान आपने कोतमा सोसायटी के बद्री केवट जिनका 50695 रुपए का ऋण, बिजुरी के जमुना प्रसाद मिश्रा जिनका 76350 रुपए का ऋण, आजाद सिंह जिनका 130069 का ऋण, जानकी बाई जिनका 72794 का ऋण माफ हुआ है को सम्मानित किया। श्री जायसवाल ने कहा अनूपपुर जिले की समस्त समस्याओ को दूर करने के लिए प्राथमिकता के साथ प्रयास किया जाएगा। इस दौरान आपने क्षेत्र को आवश्यकतानुसार संसाधन एवं बजट उपलब्ध कराने की बात कही। विधायक कोतमा श्री सुनील सराफ ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्र की वर्तमान एवं निकट समय में आवश्यक प्राथमिकताओं की जानकारी प्रदान करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया। इस दौरान विधायक अनूपपुर श्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुँदेलाल सिंह मार्कों समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री जेएस राजपूत एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com