राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान जिला स्तरीय कार्यशाला में दी गई जानकारी 07 अप्रैल से पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान
जिला स्तरीय कार्यशाला में दी गई जानकारी
07 अप्रैल से पिलाई जायेगी पोलियो की खुराक
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अनूपपुर जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला डी.पी.एम.यू. सभाकक्ष में आयोजित की गई। कार्यशाला में डब्ल्यू.एच.ओ. के डाॅ. अभिषेक बछौटिया ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पल्स पोलियो के संबंध मे विस्तृत जानकारी प्रदान कर खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को अपने अपने विकासखण्डों में ग्राम स्तर तक की कार्ययोजना बनाने एवं 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधक दवा की खुराक शतप्रतिशत पिलाये जाने के संबंध में सुझाव दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.पी.श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में एक लाख चैदह हजार तेरसठ बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम दिवस 07 अप्रैल 2019 को पोलियो बूथ पर तथा 08 एवं 09 अप्रैल 2019 को पोलिया दल घर-घर संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएंगे। अपने संबंधित अधिकारियों से भ्रमण के दौरान अभिभावकों से संपर्क कर लक्षित बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने हेतु पे्रेरित करने तथा अभियान दिवस में माॅनीटरिंग करने की बात कही। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी.चैधरी ने बताया कि इसके लिए जिले में कुल 991 बूथ बनाये गये है। इस कार्यशाला में डी.पी.एम. जवाहर विश्वकर्मा, जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो.साजिद खान, डाटा मैनेजर जयकुमार कहार, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारीगण, सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, समस्त बी.पी.एम., समस्त बी.सी.एम., समस्त विकासखण्ड बी.ई.ई., सेक्टर सुपरवाईजर एवं कोल्ड चैन हेंडलर उपस्थित रहें। पल्स पोलियो अभियान एवं टीकाकरण उन्मुखीकरण तथा कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण भी 25 मार्च 2019 को स्थानीय स्वसहायता भवन अनूपपुर में जिले की समस्त एएनएम, एम.पी.डब्ल्यू. एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्र जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चैधरी ने टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के संबंध में सूक्ष्म कार्य योजना तैयार करने तथा ईंटा भट्टा निर्माण स्थल, मलिन बस्ती, क्रेसर पांइट एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के बच्चों के लिये विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्हें भी चिन्हित कर कार्य योजना में शामिल कर लाभान्वित किये जाने हेतु कहा। जिला आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने समस्त जिले वासियों से राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाने हेतु अपील की है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com