अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला व परियोजना स्तर पर 7 मार्च से 12 मार्च तक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। जिसमें 07 मार्च को महिला अधिकार जेण्डर संवेदीकरण की जानकारी एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला मुख्यालयों पर मीडिया कार्यशालाओं का आयोजन, 08 मार्च को ग्राम स्तर पर विशेष महिला ग्राम सभाओं का आयोजन जिसमें विभागीय एजेंडा पर चर्चा इसके साथ ही जिला स्तर पर महिलाओं की रैली, मानव श्रृंखला और हस्ताक्षर अभियान के आयोजन के साथ ही जिला मुख्यालय पर परिसंवाद/परिचर्चा का आयोजन, 09 मार्च को पुलिस विभाग के सहयोग से परियोजना मुख्यालयों पर सायबर क्राईम से बचाव विषय पर कार्यशालाओं का आयोजन इसमें बालिकाओं को सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव से बचाव तथा इन्टरनेट की सुविधा के सही उपयोग के बारें में जानकारी दी जायेगी, 10 मार्च को सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन इसके सभी ग्राम पंचायतों के गुड्डा-गुड़िया बोर्ड की माह दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 (3 माह) तक की जानकारी पर चर्चा एवं समीक्षा की जायेगी, 11 मार्च को शालात्यागी किशोरी बालिकाओं और शौर्य दलों का संवेदीकरण इसमें पोषण, एनीमिया, स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता शिक्षा, जीवन कौशल के महत्व विषय पर रोचक गतिविधियों का आयोजन कर जानकारी दी जायेगी एवं 12 मार्च को माह के पहले मंगल दिवस पर गर्भवती/धात्री माताओं के दादी-नानी का सम्मेलन इसमें प्रतिभागियों को महिला-पुरूष समानता महिलाओं के अधिकार, लिंगानुपात, शिशु लिंगानुपात, जेंडर के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर उनका संवदीकरण किया जायेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com