06 स्थाई वारण्टी हुए गिरफ्तार गम्भीर अपराधों में वर्षों से थे फरार, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा
06 स्थाई वारण्टी हुए गिरफ्तार
गम्भीर अपराधों में वर्षों से थे फरार,
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आचार सहिंता के दौरान निर्विध्न व शांतिपूर्ण मतदान के लिये जिले में पुलिस द्वारा अपराधियों व फरार स्थाई वारंटियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान दिनांक 30.03.2019 एवं 31.03.2019 को जिले में अलग-अलग प्रकरणों में वर्षों से फरार 06 स्थाई वारंटियों को जो हत्या, मारपीट, लड़ाई झगड़ा, एक्सीडेंट आदि गंभीर प्रकरणों में वर्षो से फरार चल रहे आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। जिसमें थाना कोतवाली के प्र0क्र0 14/2011 धारा 279,337,338 ताहि0 में फरार स्थाई वारंटी राकेष मिश्रा पिता रामावतार मिश्रा निवासी नर्मदागंज डिण्डौरी को दिनांक 30.03.2019 को प्र0आर0 52 अषोक गुप्ता, आर0 289 शकीलरजा ,आर0 304 राजेन्द्र यादव, आर0 214 लाल बहादुर सिंह के द्वारा गिर0 किया गया है। थाना राजेन्द्रग्राम के प्र0क्र0 604/12 धारा 302,34 ताहि0 के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी मुन्ना सिंह पिता रंगू सिंह गोंड उम्र 28 साल निवासी बसनिहा बरटोला थाना राजेन्द्रग्राम को निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो , उनि0 डी0एस0 मरावी, सउनि0 मो0 सलीमखान द्वारा दिनांक 30.03.2019 को गिर0 किया गया है। थाना बिजुरी के प्र0क्र0 100/10 धारा 324,325 ताहि0 के आरोपी गोपी सिंह पिता अकबल सिंह गेांड उम्र 40 साल निवासी माटापानी जिला कोरिया छ0ग0 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 30.03.2019 को गिर0 किया गया है। एवं थाना जैतहरी द्वारा प्र0क्र0 445/15 धारा 452,354,341,324,509,506बी ताहि0 के फरार स्थाई वारंटी उमेष सिंह गांेड पिता चरन सिंह गोंड निवासी मानिकपुर थाना जैतहरी एवं प्र0क्र0 1233/13 धारा 279, 337, ताहि0 134/187 मोटर व्हीकल एक्ट के फरार स्थाई वारंटी राकेष कोल पिता बिसाहू कोल निवासी फाटक टोला जैतहरी दोनो आरोपियों केा प्र0आर0 92 राजेष जाटव, आर0 162 विजयानंद पाण्डेय द्वारा गिर0 किया गया है। थाना जैतहरी के प्र0क्र0 128/14 धारा 363,366क,376(2)झ, ताहि0 के फरार स्थाई वारंटी राहुल गुप्ता पिता राजाराम गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी मनेन्द्रगढ कोरिया छ0ग0 के सउनि ए0पी0 सिंह बघेल, आर0 349 रणजीत सिंह द्वारा गिर0 किया गया है। । उक्त सभी स्थाई वारंटो की तामीली में लगन एवं मेहनत से कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साहवर्धन नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com