स्वसहायता समूहों द्वारा गाँव गाँव जाकर बताया जा रहा है मतदान का महत्व घर घर दस्तक देकर मतदान के लिए कर रहे हैं प्रेरित
स्वसहायता समूहों द्वारा गाँव गाँव जाकर बताया जा रहा है मतदान का महत्व
घर घर दस्तक देकर मतदान के लिए कर रहे हैं प्रेरित
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
आजीविका समूहों द्वारा घर घर जाकर मतदान का महत्व बताया जा रहा है। समूह की बैठकों में मतदान के महत्व पर चर्चा कर सभी नागरिकों को प्रेरित करने हेतु समूह के सदस्यों को प्रेरित किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक शशांक सिंह ने बताया कि अनूपपुर के चारो विकासखंडों में स्वसहायता समूहों को प्रेरित किया जा रहा है। समूह के सभी सदस्य स्वयं तो परिवार सहित मतदान करनेकी शपथ ले ही रहे हैं साथ ही हर मिलने जुलने वालों को भी प्रेरित करने हेतु प्रयास कर मतदाता जागरूकता के अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएँगे। इसी क्रम में डोला रामनगर, पयारी, सरई, मलगा, जलदाटोला, बिजौड़ी, जैतहरी, पाटन, शिवरीचंदास, गढ़ी आदि में स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा रैली के माध्यम से 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान मतदाताओं से आह्वान किया गया कि भय धर्म जाति समुदाय वर्ग भाषा रिश्वत अथवा अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठकर निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करें। मतदान हर एक नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी। अपने अधिकार का प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाएँ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com