-->

Breaking News

शहीद के दर्शन को उमड़े लोग, अमर रहें के नारों से गूंजी कॉलोनी । BHOPAL NEWS



भोपाल : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के चमेड़ा व साल्हेभाठ के जंगलों में नक्सलियों की सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में कल सुबह शहीद हुए भोपाल के वीर सपूत हरीशचंद्र पाल का पार्थिव शरीर जैसे ही भोपाल पहुंचा लोग उनके अंतिम दर्शन को हजारों की संख्या में उमड़ पड़े। रेलवे स्टेशन पर शहीद को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को सीआरपीएफ के वाहन से अवधपुरी के पीयूष नगर स्थित उनके निवास पर ले जाया गया। हबीबगंज रेलवे स्टेशन में शहीद के परिजन, रिश्तेदार, नेताओं और अधिकारियों के साथ सीआरपीफ के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

शहीद को श्रद्धांजलि देने हबीबगंज स्टेशन पहुंचे मंत्री पीसी शर्मा
शहीद को श्रद्धांजलि देने हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर मंत्री पीसी शर्मा के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, स्थानीय
विधायक कृष्णा गौर, सांसद आलोक संजर, डीजीपी के प्रतिनिधि आईपीएस राजेश सिंह चंदेल और सीआरपीएफ
के छत्तीसगढ़ से आए अधिकरी भी मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार शहीद के
परिवार को नियम अनुसार आर्थिक सहायता देगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिकारी को नोडल
अधिकारी नियुक्त किया है, जो शहीदों से संबंधित सारे मामलों को देखेंगे। शहीद का पार्थव शरीर दोपहर में उनके
घर पहुंचा तो कॉलोनी के साथ-साथ आसपास के हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े। बच्चा, बूढ़ा, जवान
हो या कोई और हर कोई शहीद की एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़े।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com