अनूपपुर में मतदान करने को लेकर मतदाता हुए जागरूक शादी हुई पता बदला पर नही बदला मतदान करने का जज्बा
अनूपपुर में मतदान करने को लेकर मतदाता हुए जागरूक
शादी हुई पता बदला पर नही बदला मतदान करने का जज्बा
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
बिहार के
सासाराम जिले से आए हुए नवविवाहित जोड़े पंकज सिंह एवं ब्यूटी सिंह ने अनूपपुर आकर
पहला काम किया मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का। पंकज एक निजी संस्थान में
सुरक्षा गार्ड का कार्य करते हैं। आप दोनो ने
29 अप्रैल की सुबह मतदान केंद्र 154 बालमुड़ी में
जाकर मतदान किया। आप दोनो कहते हैं लोकतंत्र के कर्तव्य निर्वहन में कोई भी
लापरवाही नही करें, हर मतदाता मतदान अवश्य करे।
आंगनवाड़ी दीदियों के सहयोग से मंत्रमुग्ध गर्भवती पूजा शर्मा ने दी मतदान को तरजीह
अनूपपुर / जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मतदाता
जिन्हें विशेष सहायता एवं सुविधा की आवश्यकता है उन्हें पहले ही चिह्नांकित कर
लिया गया था। इनमे गर्भवती महिलाएँ वृद्ध जन एवं दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। ऐसे
सभी मतदाताओं को कतार में प्राथमिकता एवं आवश्यकतानुसार आवागमन की सुविधा प्रदान
की गयी। मतदान केंद्र 152 में मतदान करने के पश्चात गर्भवती
महिला पूजा शर्मा बेहद ख़ुश थी आप आँगनवाड़ी दीदियों की तारीफ करते हुए बोली इन्हीं
के अच्छे व्यवहार एवं सहयोग की वजह से आज आपने मतदान करने की हिम्मत जुटायी एवं
मतदान किया।
दिव्यांग मतदाताओ ने सुगम्य पास एवं व्हील चेयर की सुविधा से सहजता से किया मतदान
अनूपपुर /जिला प्रशासन
द्वारा अनूपपुर जिले में लगभग 12 हजार दिव्यांग वृद्ध गर्भवती एवं
धात्री महिला मतदाताओं का चिन्हांकन कर लिया गया था। उक्त सभी मतदाताओं को सुगम्य
पास प्रदान किए गए जिससे सभी मतदाताओं को कतार में प्राथमिकता मिली एवं वे सहजता
से मतदान कर पाए। 98 वर्ष के बाबूलाल दाहिया ने मतदान केंद्र
क्रमांक 10 में मतदान किया उन्होंने कहा मतदान बहुत जरूरी है। 89
वर्ष के पंडित दिवाकर मिश्रा ने मतदान केंद्र क्रमांक 34 में मतदान किया
आपने कहा मैं सतत रूप से यह जिम्मेदारी निभाता रहा हूँ आगे भी निभाता रहूँगा,
मतदान
केंद्र क्रमांक 34 में मतदान करने वाले सहारू बैगा ने कहा कोई भी
मौसम हो मतदान से हम पीछे नही रहते, 87 वर्षीय मुनिया बाई ने पिपरिया में
मतदान किया आप कहती हैं मतदान करके अच्छा लगता है। इन सभी वृद्ध मतदाताओं को मतदान
करने में प्राथमिकता दी गयी मतदान दल ने बड़े ही आदर से इन वरिष्ठ मतदाताओं को
मतदान का अवसर प्रदान किया। दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प सहायक एवं वालंटियर्स की
सुविधा दी गयी थी जो उन्हें आदर एवं सम्मान से मतदान केंद्र तक ले गए जिससे वे
सहजता से मतदान कर सके। वार्ड क्रमांक 13 अनूपपुर के निवासी ओमप्रकाश
श्रीवास्तव देख नही सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा सहायक की सुविधा एवं कतार में
प्राथमिकता से आप आसानी से वोट कर सके। आपने मतदान कर्मियों के व्यवहार की सराहना
करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
स्वीप आइकॉन अनूपपुर ओमकार सिंह ने परिवार सहित किया मतदान
अनूपपुर /अर्जुन अवार्डी
(कॉमनवेल्थ 2010, 3 स्वर्ण पदक एवं 1 रजत पदक विजेता
) एवं जिला स्वीप आइकॉन अनूपपुर ओमकार सिंह ने आज सुबह परिवार सहित भालूमाँड़ा
मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान आपने लोकतंत्र को सशक्त करने हेतु सभी
मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट करने की अपील की। ओमकार सिंह वर्तमान में भारतीय
नौसेना में कोयम्बटूर में पदस्थ हैं। आप अवकाश लेकर अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य
निभाने के लिए कोतमा आए हुए हैं।
दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
अनूपपुर /अनूपपुर जिले के
दिव्यांग आइकॉन पप्पू दाहिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान आपने कहा
लोकतंत्र को सशक्त करने के लिए हर मतदाता की भागीदारी जरूरी सभी मतदाता अनिवार्य
रूप से मतदान करें।
आँगनवाड़ी एवं सहायिका दीदियों के परिश्रम ने जीता मतदाताओं का मन
अनूपपुर /लोकतंत्र के
महापर्व को हर्ष उल्लास एवं उत्साह से मनाने की बात कहे तो सभी मतदाताओं के जहन
में एक बात आती है आखिर इतना उत्साह दिखा कहाँ से, और इस सवाल का
जवाब देने में उन्हें तनिक भी संदेह एवं समय नही लगा, जवाब था
आँगनवाड़ी दीदी की वजह से। जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय
भूमिका निभाकर घर घर जाकर मतदान करने का संदेश देना आमंत्रण देना सभी दायित्वों
में पूरे मनोयोग से प्रयास करने के बाद मतदान दिवस के दिन इन आँगनवाड़ी एवं सहायिका
दीदियों ने मतदाताओं को सहज मतदान की सुविधा प्रदान करने में कोई कसर बाकी नही रखी। गर्भवती
महिलाओं कि चिन्हांकन कर उन्हें सकुशल मतदान केंद्र लाना, नन्हें बच्चों
की झुलाघर में देखभाल करना ताकि उनकी माताएँ निश्चिन्त होकर मतदान कर सकें।
दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करना इसके साथ ही पेय जल की व्यवस्था करने में पूरी
निष्ठा के साथ लगी हुई इन महिलाओं के प्रयास की जिला प्रशासन के साथ मतदाताओं ने
सराहना की।
तीन पीढ़ियों ने मतदान कर लोकतंत्र को किया सशक्त
अनूपपुर /अच्छे संस्कार
बड़े बुजुर्गों से प्राप्त होते हैं। बड़े जैसा करते हैं बच्चे वैसा सीखते हैं। कोतमा
में एक ऐसा ही परिवार है यहाँ के बुजुर्गो ने अपनी आगामी पीढ़ियों को लोकतंत्र को
सशक्त करने के संस्कार सिखाए हैं। यही वजह है कि आज लोकतंत्र के महापर्व को मनाने
विधानसभा क्षेत्र कोतमा में स्वरूप चंद्र जैन (उम्र 85 वर्ष) एवं उनकी
पत्नि कमला जैन (उम्र 82 वर्ष) के साथ उनके तीनो बेटे और बहुएँ कैलाश
जैन (उम्र 58 वर्ष) पत्नि रजनी जैन (उम्र 54
वर्ष ), राजेंद्र जैन( उम्र 50 वर्ष) प्रमिला जैन (उम्र 48
वर्ष), सुमेर जैन (उम्र
48 वर्ष) पत्नि समता जैन (45) समेत पोते ऋषभ जैन (31) ने
मतदान केंद्र क्रमांक 95 में जाकर मतदान किया। जिला प्रशासन स्वरूप
चंद्र जैन एवं कमला जैन द्वारा उनके परिवार दिए गए लोकतांत्रिक संस्कारों की
सराहना करता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com