अन्र्तराष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
अन्र्तराष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अन्र्तराष्ट्रीय श्रम दिवस 01 मई के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के तत्वाधान में एम.बी. पावर मध्यप्रदेश लिमिटेड जैतहरी जिला अनूपपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय डाॅ. सुभाष कुमार जैन, व्यवहार न्यायाधीश श्री राकेश सनोड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, चीफ एडवाईजन थर्मल श्री व्ही.के. रेड्डी, प्लांट हैड बी.के. मिश्रा की उपस्थिति में किया गया। शिविर के दौरान जिला न्यायाधीश महोदय डाॅ. सुभाष कुमार जैन ने उपस्थित श्रमिकों से कहा कि आपके द्वारा किया गया श्रम, मेहनत ही देश की उन्नति व प्रगति में सहायक है। उन्होने संविधान में उल्लेखित प्रावधानों एवं श्रम विधियों के बारे में उपस्थित श्रमिकों को जानकारी प्रदान की। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री धुर्वे ने जिला प्राधिकरण में गठित श्रमिकों के विरूद्ध अपराध प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी एवं लोक दायित्व बीमा अधिनियम के बारे में भी उपस्थितजनों को बताया। शिविर का संचालन प्लांट के आर.के. खटाना के द्वारा किया गया। शिविर के दौरान अधिवक्ता विजेन्द्र सोनी, जिला प्राधिकरण से श्री ऋषि पाण्डेय, श्री दीपक डेहरिया, श्री महेश साकेत सहित बड़ी संख्या में प्लांट के अधिकारी एवं श्रमिकगण उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com