ग्राम पंचायत बम्हनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
ग्राम पंचायत बम्हनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बम्हनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर श्री भूपेन्द्र नकवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर एवं श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान श्री भूपेन्द्र नकवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को कानून की जानकारी होना आवश्यक है, कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रह सकें इसलिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने दहेज प्रथा, बाल श्रम, निःशुल्क शिक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग को दिए गए लाभों एवं मौलिक अधिकारों एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान श्री जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता योजना, संविधान द्वारा दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में समझाया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सरपंच श्रीमती तारावती कोल, उपसरपंच श्री संजय कुमार शुक्ला, पंचगण- श्री छोटेलाल बैगा, श्रीमती राजवंती अगरिया, श्री पप्पी कोल, अधि. श्री हनुमानशरण तिवारी, जिला प्राधिकरण से श्री केनेडी भीमटे, श्री ऋषि पाण्डेय, श्री महेश साकेत, पीएलव्ही सुश्री नम्रता मिश्रा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com