-->

Breaking News

जय किसान फसल ऋण माफी योजना संबंधी समस्या शिकायत के लिए अनुविभाग एवं जिला स्तर पर समिति गठित

जय किसान फसल ऋण माफी योजना संबंधी समस्या शिकायत के लिए अनुविभाग एवं जिला स्तर पर समिति गठित

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसानों की ऋण माफी की कार्यवाही प्रक्रिया में समस्या अथवा शिकायत हेतु अनुविभाग एवं जिला स्तर पर समिति गठित की है। संबंधित कृषक समस्या होने पर सम्बंधित अनुविभाग स्तर पर गठित समिति के समक्ष अपील कर सकतें है। अनुविभाग जैतहरी हेतु गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जैतहरी ऋषि सिंघई अध्यक्ष तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी पुष्पराजगढ़ एम.पी. चैधरी एवं शाखा प्रबंधक जि.स.के. बैंक मर्या. शाखा-जैतहरी जयराम त्रिपाठी सदस्य है। इसी प्रकार अनुविभाग अनूपपुर हेतु गठित समिति में  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर नदीमा शीरी अध्यक्ष तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी पुष्पराजगढ़ एम॰पी॰चैधरी एवं शाखा प्रबंधक जि.स.के. बैंक मर्या. शाखा-अनूपपुर डी.के. साहू सदस्य है। अनुविभाग पुष्पराजगढ़ हेतु गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के. बालागुरू अध्यक्ष तथा अनुविभागीय कृषि अधिकारी पुष्पराजगढ़ एम.पी. चैधरी एवं शाखा प्रबंधक जि.स.के. बैंक मर्या. शाखा-पुष्पराजगढ़ ए.पी. मिश्रा सदस्य हैं। अनुविभाग-कोतमा हेतु गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोतमा मिलिन्द नागदेवे अध्यक्ष तथा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ एम.पी. चैधरी एवं शाखा प्रबंधक जि.स.के. बैंक मर्या शाखा-कोतमा आनंदमणि पाण्डेय सदस्य है। तहसील स्तर पर गठित समिति के निर्णय से संतुष्ट न होने की स्थिति में सम्बंधित कृषक जिला स्तरीय अपील समिति के समक्ष अपील कर सकेगे। जिला स्तरीय अपील समिति के अध्यक्ष कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर हैं तथा उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एन.डी. गुप्ता, प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अनूपपुर अभय सिंह एवं अग्रणी जिला प्रबंधक पी.सी. पाण्डेय सदस्य हैं।
इन समस्याओं पर की जा सकेगी शिकायत कृषक का नाम तथा ऋण खाते को कर्ज माफी के लिए प्रक्रिया में नही लिया गया जबकि योजना प्रावधान अनुसार पात्रता बनती हो। कृषक को योजनान्तर्गत राशि योजना प्रावधान अनुसार पात्रता से कम स्वीकृत की गई हो। योजना में स्वीकृति की प्रक्रिया में बैंकों को आपत्ति के कारण ऋण माफी की कार्यवाही स्थगित अथवा निरस्त कर दी गई हो। योजना में अपीलार्थी के एक से अधिक ऋण खाते होने की स्थिति में स्वीकृति के समय योजना प्रावधानों में नियत प्राथमिकता क्रम के विपरीत ऋण खाते में ऋणमाफी की स्वीकृति हो गई हो। बैंक शाखा द्वारा एनपीए/कालातीत ऋण के योजना में लाभान्वित ऋण खाते पर ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र (नो ड्यूज सर्टीफिकेट) बैंक शाखा में ऋण ग्रस्तता की स्थिति शेष नहीं बचने पर भी जारी नहीं किया गया हो। बैंक शाखा द्वारा ऋण खाताधारी की मृत्यु पर वारिसान ;समहंस ीमपतद्ध नियत किए जाने में प्रक्रियात्मक त्रुटि की जा रही हो। योजना में लाभान्वित किसान के ऋण खाते में आरटीजीएस/एनईएफटी से प्रदाय राशि स्वीकृत हुए प्रकरण में नहीं पहुंची हो। योजना में स्वीकृत प्रकरणों में आरटीजीएस/एनईएफटी से प्रदाय राशि गलत बैंक खाते में जमा हो गई हो। योजनान्तर्गत ऋण प्रकरण पर ऋण माफी निरस्त किए जाने में त्रुटि हुई हो।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com