सपाक्स कर्मचारी संगठन की जिला बैठक संपन्न, कर्मचारी संगठन की मजबूती हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान । Chhindwara News
छिन्दवाड़ा : आज स्थानीय ईएलसी हॉस्टल में स्थित सपाक्स कर्मचारी संगठन के जिला कार्यालय में सपाक्स कर्मचारी संगठन की जिला बैठक संपन्न हुई ၊
सपाक्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री के एस तोमर एवं प्रदेश सचिव श्री राजीव खरे के निर्देशानुसार जिला शाखा द्वारा छिंदवाड़ा जिले की सभी 13 तहसीलों में सपाक्स कर्मचारी संगठन की शाखाओं का गठन एवं मजबूती हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ၊ इसी अभियान के तहत आज जिला कार्यालय में कार्य योजना हेतु बैठक आयोजित की गई ၊
संगठन के जिलाध्यक्ष सुदीप जैन ने बताया कि सपाक्स कर्मचारी संगठन के द्वारा सपाक्स वर्ग के कर्मचारी एवं अधिकारियों की पदोन्नति हेतु मध्यप्रदेश शासन को अनुरोध पत्र भेजा जा रहा है, गौरतलब है कि विगत 3 वर्षों में अनेक कर्मचारी बगैर पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो गए हैं ၊ कोर्ट के निर्देशानुसार पदोन्नति नियम 2002 को निरस्त कर दिया गया है किंतु सामान्य रूप से पदोन्नति पर कोई रोक नहीं लगाई गई है , अतएव सामान्य रूप से पदोन्नति करते हुए सभी पात्र कर्मचारी एवं अधिकारियों की पदोन्नति की जावे ၊
सपाक्स कर्मचारी संघ के जिला सचिव वैभव अलोनी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें छिंदवाड़ा जिले की सभी 13 तहसीलों में अपने संगठन की शाखाओं को मजबूत करना है इसके लिए मई माह में बिछुआ तहसील में एक बैठक आयोजित कर तहसील के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग को संगठित किया जाएगा ၊
बैठक में संगठन के जिला पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे ၊ प्रमुख रूप से समीर रमण शुक्ला , धर्मेंद्र साहू राजेश जैन , दिनेश राजपूत, कौशल राज जैन, मनीष साहू अमन साहू ,अभिषेक जैन ,शुभम साहू सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी वर्ग ने उपस्थित रहकर समाज एवं संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की ၊
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com