-->

Breaking News

सचिव भारत सरकार द्वारा आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन


सचिव भारत सरकार द्वारा आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

सचिव भारत सरकार, पंचायती राज विभाग राहुल भटनागर प्।ै 15 जून को अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान शासन द्वारा संचालित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वियन की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। इसी क्रम में सचिव , भारत सरकार, पंचायती राज विभाग  द्वारा मध्ययप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समुदाय द्वारा संचालित आवासीय सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र, बेनीबारी, पुष्पराजगढ़ का भ्रमण अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण केंद्र की संचालक सदस्य एवं पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी की पदाधिकारी सुशीला,श्याणमा,संतोषी द्वारा सचिव महोदय को प्रशिक्षण केंद्र की भोजन, आवास, प्रशिक्षण हाल, प्रशिक्षण शुल्क आदि से परिचित कराया गया एवं प्रशिक्षण केंद्र की अवधारणा एवं अभी तक किये गये प्रशिक्षणों के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। विदित हो कि विभिन्न  विषयों पर समुदाय के क्षमतावर्धन के लिए आजीविका मिशन अंतर्गत सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र की स्थानपना की गयी है, इस प्रशिक्षण केंद्र की समस्तर व्यावस्थााओं का संचालन स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा ही किया जाता है। बेनीबारी में संचालित आवासीय सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का संचालन, पवित्र संकुल संगठन बेनीबारी द्वारा किया जाता है, जिसमें एक साथ 60 प्रतिभागियों के आवासीय प्रशिक्षण की समस्त  अत्योधुनिक व्यवस्था यें हैं।सचिव भारत सरकार द्वारा भ्रमण के दौरान आजीविका स्वा सहायता समूहों के द्वारा बनाये जा रहे विभिन्नन उत्पा्दों का अवनलोकन किया गया एवं उत्पामदों की गुणवत्ता एवं विपणन के बारे में आवश्यक सुझाव प्रदान किये गये । सचिव महोदय द्वारा सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थित विभिन्नि समूहों के सदस्योे से उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियां, प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन आदि विषयों पर जानकारी प्राप्त की गई। सचिव महोदय ने सामुदायिक संस्थाओं के सशक्तिकरण की प्रक्रिया एवं समूह सदस्यों की लगन एवं समर्पण को सराहा एवं उनके उज्जवल भविष्य  के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।सम्मााननीय सचिव महोदय के भ्रमण के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ बाला गुरु, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ आर. एस. रघुवंशी उपस्थित रहे।





No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com