-->

Breaking News

दस्तक अभियान में स्वास्थ्य जाँच के साथ बच्चों को दी जाएगी पोक्सो अधिनियम की जानकारी दस्तक दल के साथ उपस्थित बीट आरक्षक देंगे पोक्सो अधिनियम की जानकारी

दस्तक अभियान में स्वास्थ्य जाँच के साथ बच्चों को दी जाएगी पोक्सो अधिनियम की जानकारी

दस्तक दल के साथ उपस्थित बीट आरक्षक देंगे पोक्सो अधिनियम की जानकारी

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979


10 जून से प्रारम्भ हुए दस्तक अभियान में एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर घर जाकर स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 5 वर्ष से कम उम्र के 108507 बच्चे चिह्नांकित हैं जिनमे से अब तक लगभग 29 हजार बच्चों की स्वास्थ्य जाँच का कार्य किया जा चुका है यह अभियान 20 जुलाई तक सतत चलता रहेगा। अभियान के दौरान चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उनके स्वास्थ्य को संरक्षित किया जाएगा इसके साथ ही गंभीर रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। अनूपपुर जिले में दस्तक अभियान के क्रियान्वयन के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा एक विशेष प्रयास की जा रहा है, दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान आपने दस्तक दल के साथ पुलिस विभाग के बीट आरक्षक को भेजने की व्यवस्था की बात कही यह पुलिस कर्मचारी दस्तक दल के साथ घर घर जाकर लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो ऐक्ट) की जानकारी देगा। बच्चों को लैंगिक अपराधों की पहचान (गुड टच, बैड टच) करने उनकी शिकायत निवारण एवं सुरक्षा हेतु अधिनियम अंतर्गत अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चाइल्डलाइन नम्बर 1098 की विस्तृत जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com