-->

Breaking News

भूमि अधिकार को लेकर सैकडों गरीबों ने किया हल्लाबोल. धरना- प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सॊंपा पत्र

भूमि अधिकार को लेकर सैकडों गरीबों ने किया हल्लाबोल.     धरना- प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सॊंपा पत्र

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा-8770089979
14 जून , शुक्रवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर मे सैकडों गरीब जनजातीय समाज के लोगों ने सडकों पर उतर कर भूमि अधिकार के लिये आवाज बुलन्द की। सैकडों गरीब आदिवासी समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक  रॊतेल के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे से धरना दिया। इन्हे यहाँ श्री रॊतेल ने संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, लालबहादुर जायसवाल, श्रीमती रीना रोतेल,श्रीमती गायत्री रैकवार,गुडिया कोल , राजकुमार पटेल,राजेश पटेल के साथ आसपास के ग्रामों से आए सैकडों लोग उपस्थित थे। इसके पश्चात उपस्थित आन्दोलनकारी रैली निकाल कर नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहाँ प्रदीप जैन, भाजपा महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद अरुण सिंह ,कृष्णानंद द्विवेदी, विपिन पाठक ,नरेश जी की उपस्थिति में एसडीएम सुश्री नदीमा शीरीं  को ग्यापन सॊंपा। भूमिअधिकार आन्दोलन समिति ,अनूपपुर के तत्वावधान मे 14 जून ,शुक्रवार को दोपहर तीन बजे इंदिरा चौक मे लोगों के एकत्रीकरण उपरांत रामलाल रॊतेल के नेतृत्व मे कलेक्टर अनूपपुर के नाम एसडीएम को सॊंपे मांगपत्र मे कहा गया है कि  भूमि अधिकार समिति  वर्षों से काबिज लोगों को आवासीय पट्टा देने, भूमिहीनों को कृषिभूमि प्रदान करने, वनाधिकार प्रदान करने,प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचितों को जोडने, भूमि के मालिकों को कब्जा दिलाने, धोखाधडी,कूटरचित पंजीयन निरस्त करने, माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करने की मांग करती है।  पूर्व विधायक श्री रोतेल ने नगर निरीक्षक प्रफुल्ल राय  सहित अन्य लोगों की उपस्थिति मे मांग पत्र का वाचन करते हुए पटवारी रमेश सिंह पर जनजातीय समाज के लोगों की जमीने रिकार्ड मे कूटरचना कर जबरन छीन लेने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच एवं कडी कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसडीएम सुश्री शीरीं ने उपस्थित जनसमुदाय को आश्वस्त किया की सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com