-->

Breaking News

जिलें में प्री-मानसून मेन्टीनेन्स कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जिलें में प्री-मानसून मेन्टीनेन्स कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा) प्रमोद गेदाम ने बताया कि जिले के अनूपपुर, कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम उपसंभाग अंतर्गत आने वाले 11 एवं 33 केव्ही उपकेन्द्र एवं फीडर अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम का प्री-मानसून मेन्टीनेन्स कार्य किये जाने के कारण सुबह 6 से 10 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। जहां 8 जून को उप संभाग कोतमा में 11 के.व्ही. बिजुरी टाउन फीडर में जिसमें बिजुरी, कोरजा, पडरीपानी, भालूगुडार, दलदल, परसापानी, नंदगांव, उप संभाग राजेन्द्रग्राम में करौंदी फीडर अंतर्गत ग्राम करौदी,  अचलपुर, बघर्रा, बसही, धरमदास, बिलासपुर फीडर अंतर्गत बिलासपुर, खाटी, मोहदी, हर्रई, उप संभाग अनूपपुर के जमुडी फीडर, छुलहा सेक्शन अंतर्गत ग्राम छुलहा, सेदुंरी, सोन मौहारी, नगदहा एवं तिपानखोली सहित ड़ीडी टाइप फीडर के के ग्राम देवहरा अमिलिहा, पटना, डोगराटोला, तुम्मीवन, 9 जून रविवार को उप संभाग कोतमा अंतर्गत मौहरी एवं लोहसरा फीडर जिसमें लोहसरा, भगनिहाटोला, समनाटोला, भत्ता, मौहरी, मोहाढादफाई, मांईस कालोनी, उप संभाग राजेन्द्रग्राम अंतर्गत राजेन्द्रग्राम अमरंकटक फीडर में ग्राम भेजरी, पोड़की, लालपुर, यूनिवर्सिटी, भुडगोना, राजेन्द्रग्राम से बेनीबारी फीडर अंतर्गत दमेहडी, बिजौरा, ठाढपाथर, बिलासपुर, खांटी, हर्राई, उपसंभाग अनूपपुर अंतर्गत 11 केव्ही अनूपपुर टाउन फीडर अंतर्गत अनूपपुर शहर, 10 जून सोमवार को कोठी फीडर के क्योंटार, भाटागढ़, जमुनिहा, कोरया, पकरिहा, कोठी, तरसीली, उमरदा, मटोलिया, मझौली, छतई, भलमुड़ी, पिपारिया, चन्दौठी, सरिसताल, उपसंभाग राजेन्द्रग्राम के करपा फीडर अंतर्गत ग्राम करपा, सालरगोंदी, बरटोला, उफरी, लेढरा, शिवरीचंदास, लालपुर फीडर अंतर्गत ग्राम लालपुर, पमरा, बिजौरी, अमगवां, लपटी, दोनिया, उपसंभाग अनूपपुर के गोबरी फीडर अंतर्गत ग्राम गोबरी, गौरेला, क्योंटार, ठोंढीपानी, झांईताल, अंजनी, एन.सी.टाइप फीडर अंतर्गत ग्राम चचाई, मौहारटोला, डी.डी. काॅलोनी, बाजार, सोनमौहरी फीडर अंतर्गत ग्राम सोन, मौहरी, हर्री, बर्री, भगतबांध, 11 जून मंगलवार को बेलियाफीडर फीडर अंतर्गत झीरियाटोला, बैहाटोला, कटकोना, पथरौड़ी, करौदा, पिपरहा, पडरीपानी, उपसंभाग राजेन्द्रग्राम के दूधी फीडर अंतर्गत ग्राम दूधी, फरहदा, मेंडियारास, अमदरी, नवोदय फीडर अंतर्गत ग्राम नवोदय, बराती, कपिलधारा, उपसंभाग अनूपपुर के जगीरा फीडर अंतर्गत  ग्राम लहरपुर, धनगवां, खंूटाटोला, चोलना, लपटा, चांदपुर, महुदा, मुर्रा में   विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com