-->

Breaking News

भारत स्काउट एवं गाइड की राज्यस्तरीय टेªनर्स मीट अमरकंटक में संपन्न

भारत स्काउट एवं गाइड की राज्यस्तरीय टेªनर्स मीट अमरकंटक में संपन्न

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा -8770089979 


भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय टेªनर्स मीट का आयोजन किया जाता है जिसमें स्काउट एवं गाइड की गतिविधियों उनके नवाचार एवं उपलब्धि पर विस्तृत चर्चा की जाकर प्रस्ताव तैयार किये जाते है। वर्ष 2019-20 में राज्यस्तरीय टेªनर्स मीट का आयेाजन 01 जून से 05 जून तक संभागीय प्रशिक्षण केन्द्र स्काउट अमरकंटक में संपन्न हुआ। शिविर संचालक श्रीबीएल शर्मा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त राज्य मुख्यालय भोपाल के तत्वाधान में प्रशिक्षण मंडल के सहयोग से संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम 04 जून को मुख्यआतिथ्य के रूप में जिला कमिश्नर स्काउट एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला अनूपपुर श्री डी.एस.राव की उपस्थिति में एक गरिमामय कार्यक्रम में टेªनर्स मीट को संबोधित किया गया तथा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो से आये हुये उच्च प्रशिक्षण प्राप्त (लीडर टेªनर एवं सहायक लीडर टेªनर) प्रतिभागी टेªनर्स को सहभागिता प्रमाण पत्र-अनुशंसा पत्र वितरण किया गया। मुख्यआतिथ्य श्री डी.एस.राव द्वारा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री बी.एल. शर्मा से जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों के उतरोत्तर विकास हेतु कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई जिसपर श्री शर्मा द्वारा राज्य मुख्यालय से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ए.एस.ओ.सी. श्री केपी सिंह सहायक शिविर संचालक श्री जेके नामदेव श्री एस.एन. पाण्डेय श्री डी.सी.मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्र का संचालन श्री शिवेन्द्र दिवेदी लीडर टेªनर द्वारा किया गया।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com