-->

Breaking News

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई अनूपपुर ने पत्रकार प्रदीप मिश्रा के उपर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले पर विधिवत जांच, दोषियों पर कार्यवाही एवं पत्रकार को सुरक्षा दिलाये जाने बाबत कलेक्टर को शौपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ
जिला ईकाई अनूपपुर ने पत्रकार प्रदीप मिश्रा के उपर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले पर विधिवत जांच, दोषियों पर कार्यवाही एवं पत्रकार को सुरक्षा दिलाये जाने बाबत कलेक्टर को शौपा ज्ञापन 

अनूपपुर।




2 जुलाई 2019 को ग्राम पंचायत बरगवां की सरपंच श्रीमती रूनिया बाई  के द्वारा  स्थानीय पत्रकार और प्रदीप मिश्रा के साथ मारपीट की गई जिसका वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर पीड़ित पत्रकार के मोबाईल से बनी हुई वायरल हुई थी। उक्त मामले में संज्ञान लेने वाली बात यह है कि पीड़ित पत्रकार और आमजनता द्वारा ग्राम पंचायत बरगवां के भ्रष्टाचार और सार्वजनिक चबूतरा निर्माण में की गई धांधली की शिकायत आपको सीईओ जिला पंचायत एवं सीईओ जनपद जैतहरी को गई थी शिकायत के उपरांत 2 जुलाई 2019 को 3 सदस्यीय जांच टीम का आगमन बरगवां में निर्माणाधीन चबूतरा के पास हुआ। उन्ही के बुलावे पर पत्रकार प्रदीप मिश्रा घटना स्थल पर गये थे। प्रदीप मिश्रा को देखते ही सरपंच रूनिया बाई ने पत्रकार प्रदीप मिश्रा पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सबूत के रूप में मौजूद है बाद में रूनिया बाई ने प्रदीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी साथ उसे झूठे एवं मनगढंत मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी है। ज्ञात हो कि प्रदीप मिश्रा के द्वारा ही जब वे प्रदेश टुडे के ब्यूरो चीफ थे उस वक्त ग्राम पंचायत बरगवां के बहुचर्चित शौचालय घोटाले के मामले का पर्दाफाश अपने अखबार के माध्यम से किया था। जिस पर जांच उपरांत 14 लाख 38 हजार रूपये की रिकावरी का आदेश शासन द्वारा जारी किया गया साथ ही सरपंच को उसके पद से बेदखल किया गया था बाद में उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश पर वर्तमान पर सरपंच पद पर बनी हुई है। दिनांक 01 जुलाई को शौचालय घोटाले की रिकावरी का अंतिम नोटिस जारी कर 04 जुलाई को संपूर्ण राशि शासन के खाते में जमा करने के निर्देश दिये गये है। इसी बात से खफा हो कर पत्रकार प्रदीप मिश्रा को सरपंच रूनिया बाई एवं उसके सरपरस्तो द्वारा आय दिन जान से मारने की धमकी हमला करना झूठे रिपोर्ट करना एवं झूठे रिपोर्ट करनी धमकी लगातार दी जा रही है। जिसकी शिकायत समय-समय पर थाना चचाई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को की गई है। वही निवेदन करते हुए पत्रकार प्रदीप मिश्रा के सभी शिकायती आवेदन पर तत्काल जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये और पत्रकार प्रदीप मिश्रा और उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जाये। ज्ञापन शौपते समय श्रम जीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ब्लाक जैतहरी अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा जिला सचिव अमित शुक्ला अविरल गौतम विजय तिवारी नियमुद्दीन अली दीपक महरा सहित कई पत्रकारगण उपस्थित रहे




No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com