-->

Breaking News

इस्टीमेट के हिसाब से नही हो रहा निर्माण कार्य  वार्ड नंबर 9 और 10 में हो रहा घटिया सड़क निर्माण सरपंच सचिव ने पैसा कमाने के लिए गुणवत्ता का नही रखा ध्यान  सरपंच को मिला नोटिस रिकवरी के लिए कर रही नए भ्रष्टाचार ,नए सचिव का पूर्ण सहयोग

इस्टीमेट के हिसाब से नही हो रहा निर्माण कार्य 

वार्ड नंबर 9 और 10 में हो रहा घटिया सड़क निर्माण

सरपंच सचिव ने पैसा कमाने के लिए गुणवत्ता का नही रखा ध्यान 

सरपंच को मिला नोटिस रिकवरी के लिए कर रही नए भ्रष्टाचार ,नए सचिव का पूर्ण सहयोग



अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा-8770089979



जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत बरगवां में विकास कार्यो के लिये जितना पैसा आता है कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाता है बरगवां में लगातार  भ्रष्टाचार का खेल जारी है अभी सरपंच ने पूर्व में 72 लाख का शौचालय घोटाला करके गांव में समस्या पैदा कर दी जहा आज भी लोग खुले में शौच को मजबूर है आखिर इन पर कोई कड़ी कार्यवाही न होने से ऐसा होता है जिन पर भ्रष्टाचार साबित हो चुके है उन्हें पद में रहते हुए वित्तीय पॉवर देना नही चाहिए क्योंकि पुराने घोटाले का रिकवरी हुआ नही था कि नया नया घोटाला कारित करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया है वार्ड क्रमांक 9,10 में बन रहे सड़क में सरपंच पैसा कमाने के लिए घटिया निर्माण करने में आमादा हो गयी है वही नए सचिव ने भी की कम नही किया है अभी अभी आये है अच्छा कार्य करना चहिय लेकिन इनकी कार्यशैली से पूरा पंचायत परेशान है लोगो को ईमानदारी का पाठ पढ़ा जबसे आये है नित नए कारनामे करने में आमादा है पंचायत भवन को बने कुछ साल हुए महाशय जी ने बिजली फिटिंग को उखाड़ नया फिटिंग चालू करा दिया शायद इनको यह पता नही ग्राम बरगवां की जनता होशियार है उल्लू न समझे वार्ड क्रमांक 9,10 में जो सड़क बन रही है उस पर सरपंच सचिव पैसा बचा अपना स्वार्थ पूरा करने में लगे है जिसपर ग्रामीणों ने कहा कि सचिव और सरपंच द्वारा किये जा रहे घटिया निर्माण पर सचिव सरपंच को सबक दिया जाए बार बार सड़क नही बनती है 


 सरपंच को मिला नोटिस रिकवरी के लिए कर रही नए भ्रष्टाचार ,नए सचिव का पूर्ण सहयोग

बरगवां में हुए 72 लाख के शौचालय घोटाले में दोषी सरपंच पर 14 लाख 38 हजार की रिकवरी की कार्यवाही जारी है जहाँ 3 बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन सरपंच का वित्तिय पॉवर न छीनने से रोज नया घोटाला करने में तुले है जबसे पैसा भरने की बात हुई घोटाले करने में कोई कसर नही छोड़े है चाहे सार्वजनिक चबूतरा का निर्माण हो टैंकर गायब का मामला हो पानी का ढाई लाख फर्जी बिल हो नए पंचायत भवन में फिटिंग उखाड़ कर नया फिटिंग लगाने का हो  वर्तमान में बन रहे सड़क में धांधली हो हर रुप से सरपंच रिकवरी को पूर्ण करने के लिए लगी हुई है वही नए सचिव भी इस मामले में पूर्ण सहयोग देते दिखाई दे रहे है

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com