-->

बांध प्रभावितों को शीघ्र मिले मुआवजा -- मनोज द्विवेदी बेलियाबडी बांध फूटने की हो जांच.

बांध प्रभावितों को शीघ्र मिले मुआवजा -- मनोज द्विवेदी

बेलियाबडी बांध फूटने की हो जांच.

अनूपपुर /प्रदीप मिश्रा - 8770089979

अनूपपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम बेलियाबडी मे २६ करोड रुपये की लागत से निर्माणाधीन बांध के बुधवार की सुबह फूट जाने से किसानों की सैकडों एकड खेती की जमीन जलमग्न हो गयी। वर्षाकाल मे बोनी का समय होने के कारण किसानों को इससे व्यापक नुकसान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के नमो एप संभागीय प्रभारी तथा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने जिला प्रशासन से बांध फूटने के कारणों की उच्च तकनीकी + प्रशासनिक जांच करवाने तथा प्रभावित किसानों को नुकसान का मुआवजा शीघ्र देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यद्यपि एसडीएम कोतमा ने घटना वाले दिन मॊके पर जाकर मुआवयना किया है। लेकिन इससे अधिक जरुरी है कि खेती किसानी के सीजन मे किसानों को इससे हुए नुकसान से बचाया जाए। श्री द्विवेदी ने ध्यानाकर्षण करते हुए बतलाया कि एसडीएम ने बाढ प्रभावितों को घर खाली करने के निर्देश तो दिये हैं लेकिन स्वत: प्रशासन ने पुनर्वास के लिये अभी तक कुछ नहीं किया है। पिपरिया जलाशय का निर्माण २०१७ मे प्रारंभ हुआ । २६ करोड  २४ लाख से अधिक कीमत से निर्माणाधीन इस बांध के पूर्ण होने पर इसका लाभ सात से अधिक गांवों सैकडों किसानों को होगा। पूर्ण होने से पहले ही बारिश के कारण निर्माणाधीन बांध के फूट जाने से किसानों को नुकसान हुआ है। शीघ्र नुकसान का आंकलन कर किसानों को मुआवजा दिये जाने की मांग प्रभावितों ने किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com