-->

Breaking News

वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु शुद्ध पानी का ही करंे उपयोग- डाॅ राजेष पाण्डेय

वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु शुद्ध पानी का ही

करंे उपयोग- डाॅ राजेष पाण्डेय

शहडोल /प्रदीप मिश्रा -8770089979

वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु पेयजल स्त्रोतो का शुद्धिकरण आवष्यक है। दूषित पेयजल से अनेक जल जनित बीमारियां यथा उल्टीदस्त, पंेचिस, हैजा, पीलिया, टायफाइड आदि संक्रमक बीमारियाॅ होने की संभावना रहती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर महामारी नियंत्रण हेतु कामवेट टीम बनाई गई है। जिले के समस्या मूलक ग्रामो को चिन्हित कर उनकी सतत् निगरानी की जा रही है। प्रत्येक ग्राम के आरोग्य केन्द्र में ब्लीचिंग पाउडर, ओ0आर0एस0 पैकेट्स, क्लोरीन की गोलियाॅ, पैरासिटामाॅल की गोलियाॅ, मैट्रोनिडेयाजोल की गोलियाॅ आदि रखवायी गई है। सभी मैदानी कर्मचारियों को पेयजल स्त्रोतो के शुद्धिकरण हेतु निर्देषित किया गया है। किसी भी ग्राम या शहरी क्षेत्र में संक्रामक बीमारी के प्रकरण होने पर तत्काल सूचना संबंधित क्षेत्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी आईडीएसपी डाॅ0 अंषुमान सोनारे को देना सुनिष्चित करें तथा आरोग्य केन्द्रो  में होने वाली बैठको में वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम के बारे में प्रचार किया जायें, जिससे संक्रामक बीमारी की रोकथाम की जा सकें। समय-समय पर ग्राम पंचायतो की बैठको मंे भी इसके बारे में समझाया जायें, जिससे आमजन मानस के आदत एवं व्यवहार में जल शुद्धिकरण का प्रयोग  लाया जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय ने बताया कि समय-समय पर जानकारी तथा त्वरित उपचार से वर्षा जनित बीमारियों से निजात किया जा सकता है।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com