-->

Breaking News

पी.आर.टी. महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

पी.आर.टी. महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा पी.आर.टी. महाविद्यालय अनूपपुर में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. सुभाष कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाॅ. जैन ने महिलाओं के अधिकार के संबंध में उपस्थित छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को समान वेतन का अधिकार है, किसी भी महिला को सूरज डूबने के बाद और सूरज उगने से पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, किसी खास मामलें में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर ही यह संभव है, उन्होंने घरेलू हिंसा के संबंध में भी उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51ए में प्रावधानिक मूल कत्र्तव्य के बारे में बताया कि हमें संविधान का पालन करना व राष्टीय ध्वज राष्टीय गान का सम्मान करना चाहिए, भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करना चाहिए। प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करना, सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करनी चाहिए साथ ही हमंे हिंसा से दूर रहना चाहिए। जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने भी कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य उमेश कुमार तिवारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com